MP Lok Sabha Chunav 2024: राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” इन दिनों मध्य प्रदेश में जारी है। इस दौरान, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि लोग जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं।
इसी दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के सामने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाए।
बता दे आज मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन है। शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके सामने मोदी-मोदी और श्रीराम के जयकारे लगाए। एक भाजपा नेता ने राहुल को आलू देकर कहा, “सोना बनाओ।” इस पर राहुल ने उनका आलू धन्यवाद किया और कहा, “अगली बार सोना लेकर आऊंगा।”
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस इस बार मध्य प्रदेश में 13 लोकसभा सीटें जीतेगी। राहुल गांधी दोपहर में उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी बगुला भक्ति को लेकर टिप्पणी की।
भाजपा नगर मंडल महामंत्री अंकित आचार्य ने बताया कि उन्होंने राहुल को एक वीडियो दिखाया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताएँ मोदी-मोदी और श्रीराम के नारे लगा रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने राहुल को एक आलू दिया और कहा, “इधर से आलू डालो और उधर से सोना निकलेगा।” राहुल ने इस पर हंसते हुए कहा, “धन्यवाद, अगली बार सोना लेकर आऊंगा।”
सामाजिक न्याय को लेकर कहीं बड़ी बात
राहुल गांधी ने कहा कि आज 22 लोग हैं जिनके पास देश का 50 प्रतिशत धन है। मोदी जी ने 16 लाख करोड रुपए व्यापारियों के माफ कर दिए हैं, लेकिन किसानों का 1 रुपया भी माफ नहीं किया। श्री गांधी ने कहा कि 50 प्रतिशत पिछड़े, 15 प्रतिशत दलित एवं 8 प्रतिशत आदिवासी, अल्पसंख्यक एवम सामान्य गरीब मिलाकर 90 प्रतिशत होते हैं उनकी भागीदारी नगण्य है। किसी बड़ी कंपनी की लिस्ट निकालो जितनी बड़ी कंपनियों की लिस्ट में उनके मालिकों में एक नाम भी इस 90 प्रतिशत वर्ग के लोगों का नहीं है, उनके सीनियर मैनेजमेंट में भी एक नाम नहीं, मीडिया के मालिकों में भी इस 90 प्रतिशत वर्ग का एक भी नाम नहीं, ब्यूरोक्रेसी में देखें तो 90 लोग जो कि आईएएस अधिकारी हैं उसमें से केवल तीन ओबीसी, एक आदिवासी एवं तीन दलित हैं, जब बजट आता है 100 में से 6 रुपए का केवल ये लोग फैसला करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी 90 प्रतिशत लोग देते हैं, लेकिन जेब 20 अमीर उद्योगपतियों की भरती है, इन समस्याओं से निजात पाने का तरीका है जाति आधारित जनगणना। अग्नि वीर योजना की बजह से आज गरीब के पास सरकारी सेवा में जाने का रास्ता बंद है, पीएसयू कांग्रेस लायी, बीएसएनल, वीएसएनल, हिंदुस्तान पेपर यह सब कांग्रेस ने बनाया, मोदी जी ये उद्योगपतियों को दे रहे हैं।
मोदी जी यही चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो, जय श्री राम के नारे लगाओ और भूखे मर जाओ' मध्यप्रदेश के शाजापुर में बोले राहुल गांधी#MadhyaPradesh #RahulGandhi pic.twitter.com/993nUgPZr6
— l N malviya (@LNMalviya6) March 5, 2024