UP Cabinet Expand: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार होना तय मान जा रहा है। काफी दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही थी। इस विस्तार में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाया जाएगा। सीएम योगी का यह दूसरा कार्यकाल है। दूसरे कार्यकाल का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है।
बता दें कि सीएम योगी ने आज सुबह कैबिनेट बैठक बुलाई है। जिससे पता चल रहा है कि आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस विस्तार में ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, राजपाल बालियान को मंत्री बनाया जाएगा। इन तीन मंत्रियों के अलावा योगी सरकार एक या दो नए चेहरे को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है।