राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने देश के सात राज्यों के 17 जगहों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एनआईए की यह कार्रवाई बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले की जांच के सिलसिले हो रही है। बता दें कि उम्र कैद की सजा पाए दोषी और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी टी नसीर ने कथित तौर पर बेंगलुरु सेंट्रल जेल में कई कैदियों को कट्टरपंथी बनाया है, और उन्हें देश में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए प्ररित किया है।
जेल से कई युद्धक सामान हुए थे बरामद
बेंगलुरु सिटी पुलिस ने इस मामले में जुलाई 2023 में 4 वॉकी-टॉकी के साथ 7 पिस्तौल, 4 हैंड ग्रेनेड, एक मैगजीन और 45 लाइव राउंड समेत हथियार और गोला-बारूद की जब्ती के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने 25 अक्टूबर 2023 को जांच अपने हाथ में ले ली और 13 दिसंबर 2023 को कुछ जगहों पर छापेमारी की थी।
शुक्रवार को हुए ब्लास्ट से हो सकता है लिंक
बता दें कि यह साफ नहीं है कि मामले में मंगलवार को एनआईए की छापेमारी का बेंगलुरु के एक फेमस कैफे में शुक्रवार को हुए धमाके से कोई संबंध है या नहीं, हालांकि घटनाक्रम से परिचित लोगों का कहना है कि वे निश्चित रूप से संदिग्ध लिंक पर गौर करेंगे। मालूम हो कि सोमवार को रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट की जांच एआईए को सौंप दी गई है।