Haryana Crime News: हरियाणा के हिसार जिले में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान और कंवारी गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने सरपंच पर कई राउंड फायरिंग की. गोली लगने के बाद परिजन सरपंच संजय दूहन को हिसार के सपरा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने सरपंच को मृत घोषित कर दिया. हत्या के मामले को पूर्व सरपंच से चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
शादी समारोह से वापस लौट रहे थे सरपंच
जिला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व कंवारी गांव के सरपंच संजय दूहन रविवार को अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. रात को करीब पौने 9 बजे तक उनकी कार पूर्व सरपंच महाबीर के घर के पास पहुंची तो बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और सरपंच पर गोलियां बरसा दीं. इसके बाद बदमाश अपनी कार लेकर फरार हो गए.
गांव में मचा हड़कंप
गांव में फायरिंग की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया. ग्रामीण तुरन्त घटना स्थल की ओर दौड़े. सरपंच संजय दूहन को खून से लथपथ हालत में हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सरपंच संजय दूहन को करीब 6 गोलियां लगी. जिसमें से 5 गोलियां उनके पेट पर लगी.
पूर्व सरपंच के परिवार से चल रही है रंजिश
सरपंच संजय दूहन पूर्व सरपंच महावीर के परिवार में लंबे समय से चुनावी रंजिश चल रही है. वहीं हांसी पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है. हांसी डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि 3 टीमों का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया है. वहीं घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है. इसके साथ ही हमलावरों की जानकारी जुटाई जा रही है.