लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रीपरिषद और सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों को गुरु मंत्र दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों से कहा कि जब वह चुनाव के दौरान किसी जनसभी में जाए तो किसी भी तरह के विवादित बयान देने से बचे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जमीन पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखे और जहां जरुरत हो वहां ज्यादा मेहनत करें।
अगले 100 दिन के कार्यप्रणाली पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने अपने बैठक के दौरान विभागों के सचिवों से कहा कि अगले 100 दिन के दौरान उनके विभाग के मंत्री चुनाव में वयस्त रहेंगे। ऐेसे में विभागों के काम समय से सही तरीके से हो। भारत के 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए ये चुनाव अहम है। सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि चुनाव के बाद जब वो अगली बैठक करेंगे तो किसी भी तरह की कोई गलती न हो।