Ronit Roy On Swiggy : बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही वो विवादों से भी दूर रहना चाहते हैं. हालांकि हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से उन्हें फूड डिलीवरी ऐप स्विगी की आलोचना करनी पड़ी.
उन्होंने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Food Delivery App Swiggy) के ड्राइवर की शिकायत करते हुए कहा कि कंपनी को अपने ड्राइवरों को ड्राइविंग निर्देश भी देने चाहिए. एक्टर ने कहा कि मेरे हाथों लगभग एक स्विगी डाइवर मर ही जाता. सोशल मीडिया पर अपना ट्वीट शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, ‘ऑनलाइन डिलीवरी करने वाला व्यक्ति सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चला रहा था.’ रोनित की एक्स पोस्ट पर स्विगी ने रिएक्ट किया है.
स्विगी पर भड़के रोनित रॉय
रोनित रॉय ने एक्स पर स्विगी की आलोचना करते हुए लिखा, ‘स्विगी, मैंने आपके एक राइडर को लगभग मार डाला. उन्हें सवारी के बारे में निश्चित रूप से निर्देशों की आवश्यकता होती है. उन छोटे इलेक्ट्रिक मोपेड पर सवारी करने का मतलब यह नहीं है कि वे आने वाले यातायात पर सड़क के गलत तरफ सवारी करते हैं. लेकिन फिर, क्या आपको उनकी जान की भी परवाह है या सब कुछ हमेशा की तरह ही चलता रहेगा?’ एक्टर रोनित रॉय ने फूड डिलीवरी करने वाले एक राइडर पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि मैंने लगभग उस स्विगी बॉय को मार ही डाला था.
क्या आपको अपने ड्राइवरों के जान की परवाह है?
रोनित ने एक्स पोस्ट के जरिए ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी से पूछा कि क्या उन्हें अपने ड्राइवरों के जान की परवाह है. एक्टर ने लिखा, ‘स्विगी, मैंने लगभग आपके एक राइडर को समझिए मार ही डाला था. इलेक्ट्रिक मोपेड को चलाने का मतलब ये नहीं कि वो सामने से आने वाले ट्रैफिक के बीच गलत साइड से चलाए. लेकिन क्या आपको उनकी जान की कोई परवाह है या फिर ये बिजनेस है और सब कुछ हमेशा की तरह ही चलता रहेगा?’
स्विगी ने दिया जवाब
एक्टर के ट्वीट पर स्विगी ने रीट्वीट किया और कहा, ‘हाय रोहित, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे डिलीवरी पार्टनर्स सारे ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें. आपकी कही इन बातों पर हम ध्यान दे रहे है, अगर आपके पास कोई डीटेल हो तो प्लीज शेयर करें ताकि हम जरूरी एक्शन ले सकें.’ रोनित ने 1992 में ‘जान तेरे नाम’ से डेब्यू किया था. उन्हें टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से सुर्खियां मिलीं, जिसमें उन्होंने बिजनेस टाइकून ऋषभ बजाज की भूमिका निभाई. 2010 की फिल्म ‘उड़ान’ में उनके काम को सराहा गया, जिससे वह फिल्मों में वापस आ गए. उन्होंने ‘टू स्टेट्स’, ‘बॉस’, ‘जय लव कुश’, ‘लवयात्री’ और ‘लिगर्टो नाम जैसी फिल्मों में काम किया है.