Rahul Gandhi targets PM Modi: अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर बवाल मचा हुआ है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने राहुल गांधी के नशेड़ी वाले बयान पर जमकर हमला बोला।
वहीं अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वार पर पलटवार करते एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक की घटना का जिक्र करते हुए ट्वीट किया और पीएम मोदी पर ठेठ बनारसी अंदाज में तंज कसा।
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में युवाओं के प्रदर्शन का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, “लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं। और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं। ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’।”
लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं।
और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं।
ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’। pic.twitter.com/rjnrdu2ViQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 23, 2024