*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा के आज पेश हुए बजट पर पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा सरकार ने कर्जा बढ़ने का काम किया है
1 लाख 89 हजार करोड़ का बजट दिया है जबकि पिछला बजट 1 लाख 83 करोड़ था इस बार केवल 3 प्रतिशत बढ़ा है
बजट का 57 प्रतिशत सैलरी और पेंशन में जा रहा है — हुड्डा
बजट में कर्जा 3 लाख 17 हजार हजार करोड़ दिखाया है जबकि ये जीएसडीपी का 4 लाख 51 हजार है कर्जा होगा
हुड्डा ने कहा एजुकेशन का 6 प्रतिशत रखने की जरूरत है जबकि जीएसडीपी के हिसाब से 2 प्रतिशत है
हेल्थ का भी जीएसडीपी का 8 प्रतिशत होना चाहिए — हुड्डा
हुड्डा ने कहा 2005 से 2014 तक कर्जे की बढ़ोतरी 14 प्रतिशत प्रति एनम थी इनके समय मे 18 प्रतिशत प्रति एनम है
70 हजार इंटरनल डेप्ट था इनका 3 लाख 17 हजार है — हुड्डा
सरकार ने नोकरियाँ नही दी पद खाली है — हुड्डा
यमुना का पानी राजस्थान को देने की बात कही है जो बिल्कुल गलत है — हुड्डा
किसानो के कर्जे माफी की बात नही की जा रही है — हुड्डा
2200 करोड़ का कर्ज किसानों का माफ किया और हमारी सरकार ने 1600 करोड़ बिजली का माफ किया है — हुड्डा
पूरे बजट में एमएसपी की कोई चर्चा नही की गई– हुड्डा