कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में रैली में एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी बहू एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नाम लिया। लेकिन इन दोनों दिग्गज कलाकारों का नाम राहुल गांधी ने क्यों लिया। यह एक सवाल बनकर खड़ा हो गया है।
दरअसल, राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को लेकर उनपर निशाना साधने की कोशिश कर रहें थे। उन्होंने एक शख्स को मंच पर खड़ा करके उसे आम आदमी बताया और खुद को मोदी और कहा, “जब आपकी जेब काटनी होगी तो कहेंगे वो देखो पाकिस्तान, वो देखो अमिताभ बच्चन, वो देखो ऐशवर्या राय”…बस यही भाषण अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राम मंदिर उद्घाटन में लगा था बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
राहुल गांधी ने 22 जनवरी को हुए राम मंदिर में बॉलीवुड सितारों के जमावड़े पर तंज कसते हुए अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर निशाना साधा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आम जनता और दलितों को शामिल करने के बजाय बॉलीवुड सेलिब्रिटिज को न्योता देने पर उन्होंने ये बात कही। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन दोबारा अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे।