India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुक़ाबले में टीम इंडिया ने एतिहासिक जीत हासिल की है। खब्बू सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पंजे की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
यह भारत द्वारा अबतक खेले गए 577 टेस्ट मैचों में रनों के माध्यम से टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूज़ीलैंड को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2021 में 372 रनों के बड़े अंतर से हराया था। वहीं यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के माध्यम से इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार है।
भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 319 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया को 126 रन की लीड मिली थी। भारत ने दूसरी पारी में 98 ओवर में चार विकेट खोकर 430 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। जिसकी मदद से इंग्लैंड के सामने 557 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। लेकिन इंग्लैंड की टीम 122 रन पर सिमट गई। मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके।