चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि गुडगांव में आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती उत्सव के उदघाटन समारोह में हरियाणा राज्य के आइकान को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ- साथ उन राज्यों के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज गुरूग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आगामी एक नवंबर, 2016 को आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती उत्सव के उदघाटन समारोह से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्र का उत्तर दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उदघाटन समारोह में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगेें और इस मौके पर हरियाणा मंत्रिमंण्डल के सभी मंत्री भी उपस्थित होंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम को संस्कृति का गौरव बताते हुए कहा कि आज वे इन उदघाटन समारोह की तैयारियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को प्रथम दृष्टि के तहत आएं हैं और विभिन्न कार्य व सुझावों को उन्होंने सुना हैं।
स्वर्ण जयंती उत्सव के उदघाटन समारोह की प्रगति के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह उदघाटन समारोह के लिए चल रही तैयारियों की प्रगति ठीक चल रही है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी तैयारियां आगामी सात दिनों में पूरी कर ली जाएंगी और अभी इस कार्यक्रम में नौ दिन शेष है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की रिहर्सल भी समय भी होगी और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति को कार्यक्रम दिखाई दें अर्थात नीचे की पंक्ति के व्यक्ति को भी कार्यक्रम दिखाई, इसका उन्होंने आज प्रथम पंक्ति में बैठकर अनुभव भी किया है।
विपक्ष द्वारा सरकार पर कार्य न करने के आरोप के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक दृष्टि से कार्य किया जा रहा है और जहां तक स्थानातंरण का सवाल है, तो कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने व सेवानिवृत होने पर स्थानातंरण एक सामान्य प्रक्रिया है। आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी के स्थानातंरण के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रदीप कासनी की योग्यता का लाभ लेने के लिए जहां उनकी जरूरत होगी वहां उन्हें लगाया जाएगा।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी की जिसमें उन्होंने स्वर्ण जयंती उत्सव के उदघाटन समारोह से संबंधित विभिन्न आदेश दिए और चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बैठक के पश्चात गुरूग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में उदघाटन समारोह के लिए चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया और उन्होंने स्वयं मुख्य मंच व विशिष्ट अतिथियों के बैठने के लिए तैयार किए जा रहे स्थान का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर, गुडगांव के विधायक श्री उमेश अग्रवाल, पटौदी की विधायक श्रीमती बिमला चौधरी, मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, मुख्यमंत्री के ओएसडी मीडिया श्री राजकुमार भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य सचिव व स्वर्ण जयंती समारेाहों के प्रधान कार्यकारी अधिकारी डा. के.के. खंडेलवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एसएस प्रसाद, श्री हरदीप कुमार, श्री रामनिवास, प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, पुलिस महानिदेशक श्री के. पी. सिंह, आईजी सीआईडी श्री अनिल राव, डीआईजी श्री हरदीप सिंह दून, गुडगांव के मंडल आयुक्त श्री डी. सुरेश, पुलिस आयुक्त श्री संदीप खिरवार, उपायुक्त श्री टीएल सत्यप्रकाश, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक श्री समीरपाल सरो, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौहान, भाजपा नेता श्री कुलभूषण, भाजपा महामंत्री श्री मनोज शर्मा, भाजपा के सहप्रभारी मीडिया जितेन्द्र चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।