चंडीगढ़ : शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित शाहबाद के मीरी पीरी मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया वर्ष 2018 से शुरू कर दी जाएगी, इस मेडिकल कॉलेज पर करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होगा।
यह जानकारी आज यहां कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सरदार रघुजीत सिंह विर्क ने स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए दी। इस अवसर पर उनके साथ शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार अवतार सिंह, मीरी पीरी मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉ. संदीप ईन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्री विर्क ने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत उन्होंने प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संस्थाओं से हरियाणा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी के मद्देनजर श्री विज ने जनवरी 2016 में अमृतसर में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री अवतार सिंह मक्कड एवं अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर मीरी पीरी मेडिकल कॉलेज की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करवाने का भरोसा दिया था, जिस पर वे खरे भी उतरे है। इसके लिए आज वे श्री विज का आभार व्यक्त करने के लिए यहां पहुंचे हैं।
श्री विर्क ने कहा कि मीरी पीरी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला वर्ष 2006 में रखी गई थी परन्तु तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए एनओसी नही दी। इसलिए वे तभी से एनओसी के लिए सरकार के विभिन्न विभागों में चक्कर काटते रहें परन्तु उन्हें कही से कोई रास्ता नही दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मीरी पीरी में 60 बिस्तरों को अस्पताल चलाया जा रहा है और शीघ्र ही इसे 300 बिस्तारों के अस्पताल में अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा है और उनका यह प्रयास है कि सभी जिलों में इनको शुरू कर दिया जाएगा तथा निजी क्षेत्रों को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने औपचारिकताओं के मक्कडजाल को भी आसान किया है जिससे उन्हें औपचारिकताएं पूरी करने में आसानी हो रही है। उन्होंनेे कहा कि इस समय प्रदेश सरकार द्वारा जीन्द, भिवानी, पंचकूला, झज्जर तथा सिरसा में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।