Punjab News: गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झाकियां को खारिज करने के बाद भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इन झांकियों को पूरे पंजाब में घुमाने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक नरिंदर कौर भराज ने कहा कि केंद्र सरकार भले ही इनको परेड में शामिल ना करें, लेकिन अब ये झांकियों पूरे पंजाब में कोने-कोने तक जाएंगी।
आप विधायक ने कहा कि अब ये झांकियां पंजाब के हर हिस्से में जाएंगी। लोगों को पंजाब के गौरव से अवगत कराएगी। साथ ही लोग भी बताएंगे कि झांकियों में कमी है या केंद्र की नीयत में खोट है। पंजाब सरकार ने इस बार देश की आजादी की लड़ाई में पंजाबियों के अहम योगदान, नारी शक्ति और पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समेटकर झांकियां तैयार की थी।
इस बीच तीनों झांकियां संगरूर पहुंची। विधायक नरिंदर कौर भराज ने झांकियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नरिंदर कौर ने कहा कि देश की आजादी और संस्कृति के लिए बलिदानों में सबसे पहले पंजाब का नाम आता है।
उन्होंने कहा कि आजादी के लिए बलिदान देने वाले योद्धाओं को शामिल कर मान सरकार ने ये झांकियां तैयार की थीं। लेकिन केंद्र सरकार ने इन झांकियों को परेड में शामिल नहीं किया। ऐसा करके केंद्र सरकार ने पंजाब के प्रति अपनी भेदभाव की भावनाओं को दिखाया है।