Rohan Bopanna Grand Slam Title Australian Open 2024: उम्र को महज एक नंबर साबित करते हुये भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता इतिहास रच दिया। 43 साल के बोपन्ना का यह पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल है। इसी के साथ वे ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।
मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरिना में खेले गए इस मैच में रोहन और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को 7-6 7-5 से हराते हुए इतिहास रचा है। 43 साल और नौ महीने की उम्र में रोहन बोपन्ना टेनिस के ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने डचमैन जीन-जूलियन रोजर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
वह 40 साल और नौ महीने के थे, जब उन्होंने 2022 फ्रेंच ओपन जीतने के लिए अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो के साथ साझेदारी की थी। बोपन्ना के हमवतन लिएंडर पेस 40 साल और दो महीने की उम्र में चेक रिपब्लिक के राडेक स्टेपानेक के साथ 2013 यूएस ओपन जीतने के बाद ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी थे।
दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा, जिन्होंने 49 साल और 10 महीने की उम्र में बॉब ब्रायन के साथ 2006 यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था। वह ओपन एरा टेनिस में सबसे उम्रदराज पुरुष या महिला ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। इस जीत केस साथ ही बोपन्ना WTA रैंकिंग में अब विश्व के नंबर एक डबल्स खिलाड़ी भी बन गए हैं।