Bihar Politics Update: बिहार में सियासी मौसम तेजी से बदल रहा है और सूत्रों पर अगर भरोसा करें, तो ये बदला हुआ मौसम आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी बहुत गहरा असर डाल सकता है।
दरअसल, सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस और आरजेडी से नाराजगी के चलते, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से नाता तोड़कर एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं।
बिहार की इसी सियासी हलचल के बीच प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को राजभवन में एक टी पार्टी का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सरकार के कई मंत्री और विपक्ष के नेता शामिल हुए। हालांकि इस पार्टी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। इसके बाद इन कयासों को और हवा मिल गई कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
क्या बंद है नीतीश और तेजस्वी में बातचीत?
टी पार्टी के बाद राजभवन से बाहर निकलने पर जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश से पूछा कि क्या गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं और तेजस्वी यादव इस पार्टी में क्यों नहीं आए तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘जो नहीं आए हैं, उन्हीं से पूछिए कि क्यों नहीं आए’। गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले बताया ये भी जा रहा है कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार में बातचीत बंद है।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Bihar Minister Ashok Choudhary present at an official event in Raj Bhavan, Patna.
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav is not present at the event. pic.twitter.com/bdHNECUn2a
— ANI (@ANI) January 26, 2024