जयपुर। आज भारतवर्ष 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाती है जहां, प्रत्येक वर्ष परंपरागत तौर पर परेड के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता व सैन्य शक्तियों का प्रदर्शन किया जाता है। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि सहित, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व कैबिनेट मंत्री उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हैं। इस दौरान राष्ट्रपति भवन से देश के महामहिम का विशेष काफिला कार्यक्रम स्थल तक उनका अगुवाई करता है, जिसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाती है और कार्यक्रम आधिकारिक रूप से शुरू हो जाता है। महामहिम का आधिकारिक आवस ‘राष्ट्रपति भवन’ होता है, जिसके प्रांगण व इमारत का देशवासी दीदार कर सकते हैं। इसी प्रांगण में स्थापित है ‘जयपुर कॉलम’ जिसका राजस्थान से विशेष संबंध है।