इनेलो पार्टी 14 जनवरी को सीआलिया में ”पिछड़ा वर्ग सम्मेलन”, 21 जनवरी को कैथल में ”युवा सम्मेलन”, 11 फरवरी को अंबाला के बाड़ा में ”अनुसूचित जाति सम्मेलन” और 18 फरवरी को कैथल में ”युवा सम्मेलन” ‘किसान सम्मेलन’
इससे पहले 23 दिसंबर को ”रोड कॉन्फ्रेंस” और 31 दिसंबर को ”महिला सम्मेलन” का सफल आयोजन आयोजित किया गया था
भाजपा, जेजेपी और कांग्रेस से प्रदेश की जनता का हो चुका है मोह भंग: अभय सिंह समर्थक
कहा – मजबूत संगठन के बलबूटे अब इनेलो पार्टी और विधानसभा के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है
दावा – 14 जनवरी को सीआया में होने वाले ”पिछड़ा वर्ग सम्मेलन” के बाद साफा यह होगा कि इनेलो सीयामा की पांचों सीट के साथ-साथ सीआमिया की पांचों सीट पर सौ फीसदी जीत होगी
इसी तरह कैथल में ”युवा सम्मेलन”, अंबाला के बाड़ा में ”अनुसूचित जाति सम्मेलन” और गांव के बारावाला में ”किसान सम्मेलन” से आने वाले चुनाव में इनेलो की जीत के साथ ही इनेलो की सरकार बनने पर लग जाएगी सगाई
इनेलो की सरकार बनने पर जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा और प्रदेश के सभी दलों के हितों की नीति को अपनाते हुए काम किया जाएगा
चंडीगढ़, 11 जनवरी। इनेलो पार्टी गठबंधन और विधान सभा चुनाव में पूरी तरह से अलग हो गई है। पहले 23 दिसंबर को करनाल में ”रोड कॉन्फ्रेंस” और 31 दिसंबर को जिले के हलका उचाना में ”महिला महासभा” का सफल आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में इनेलो पार्टी अब आने वाली 14 जनवरी को कोलंबिया में ”पिछड़ा वर्ग सम्मेलन”, 21 जनवरी को कैथल में ”युवा सम्मेलन”, 11 फरवरी को जिले के अंबाला के हलका मुलाना के बाड़ा में ”अनुसूचित जाति सम्मेलन” ‘ और 18 फरवरी को जिले के हलका बार में ”किसान सम्मेलन” करने जा रही है। 15 फरवरी को इनेलो के छात्रों द्वारा विमुद्रीकरण दिवस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह समर्थकों ने बताया कि इनेलो पार्टी ने अपने राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों के साथ-साथ जाति वर्ग, अल्प वर्ग, युवा वर्ग, महिला वर्ग, व्यापार वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग के अन्य निवेशकों का पुनर्भरण कर अपना मजबूत संगठन बनाया गया है। मजबूत संगठन के बलबूते अब इनेलो पार्टी और विधानसभा के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि ”रोड कॉन्फ्रेंस” और ”महिला सम्मेलन” में भारी संख्या में रैली से मिली अपार सफलता से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस से जनता का मोह भंग हो गया है। प्रदेश का हर वर्ग सिर्फ इनेलो की सीटों पर विश्वास रखता है।
अभय सिंह ने कहा कि इनेलो 36 वामदलों की पार्टी और सभी कलाकारों को साथ लेकर रैली में शामिल किया गया है, वहीं यह भी दावा किया गया है कि 14 जनवरी को सीरिया में होने वाले ”पिछड़ा वर्ग सम्मेलन” के बाद यह साफ हो जाएगा कि इनेलो मियामी सीसोमिया की पांचों सीट के साथ-साथ की पांचों सीट सौ प्रतिशत जीतेगी। इसी तरह कैथल में ”युवा सम्मेलन”, अंबाला के बाड़ा में ”अनुसूचित जाति सम्मेलन” और गांव के बारावाला में ”किसान सम्मेलन” से आने वाले चुनाव में इनेलो की जीत के साथ ही इनेलो की सरकार बनने पर मुहर लगेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार ने जो वादे किये थे वे पूरे हो गये और प्रदेश के सभी दलों के हितों की नीति अपनाते हुए काम किया।