चंडीगढ़ ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली से ट्रेन के जरिए चंडीगढ़ पहुंचे*
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीएम का किया स्वागत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को नए साल की भी शुभकामनाएं दी
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली से ट्रेन के जरिए चंडीगढ़ पहुंचे*
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीएम का किया स्वागत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को नए साल की भी शुभकामनाएं दी
सीएम ने कहा 2023 बहुत अच्छे अनुभव के साथ बिता है
मैं कामना करता हूं 2024 में भी प्रदेशवासियों के लिए मंगलकारी होगा
2024 लोगों के जीवन में खुशहाली लाने वाला वर्ष बने में भगवान से प्रार्थना करता हूं– सीएम
जो सरकार की योजनाएं चल रही है वह लोगों को डिलीवरी देने का वर्ष है क्योंकि पांचवा साल सरकार का शुरू हुआ है– सीएम
*इस साल खास तौर पर प्रदेश में सरकारी नौकरियां की प्रक्रिया शुरू हुई गई है– सीएम*
ग्रुप सी और डी करीब 60 हजार सरकारी नौकरी युवाओं को इस साल में मिलेगी — सीएम
जन संवाद और विकसित भारत यात्रा के कार्यक्रम चल रहे हैं उनके माध्यम से सरकार की तमाम योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है– सीएम
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी विकास कार्य इस साल में पूरे होंगे — सीएम
चुनावी साल होना या नहीं होना बहुत बड़ा महत्व नहीं रखता है हम काम करने वाले लोग हैं और लगातार काम करते हैं– सीएम
सीएम ने कहा कोविड के चलते जरूर 2 साल का समय खराब हुआ है और थोड़ा काम कम जरूर हुआ है लेकिन जैसी बड़ी बीमारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में काम करते हुए इस बीमारी से निजात पाई गई थी ये भी सरहनीय कार्य है
*2024 के चुनावी साल होने पर बोले मुख्यमंत्री*
चुनाव हार 5 साल के बाद आता है हमारा पूरा अच्छा अनुभव हो गया है
भाजपा पूरे देश भर में लोकतांत्रिक तरीके से सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी बन चुकी है
*22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल*
श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का लंबा संघर्ष रहा है लंबे वर्ष के संघर्ष के बाद देश की जनता आकांक्षा पूरी होने वाली है
मैं देश की जनता को इसके लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
सीएम ने कहा 22 जनवरी को लोग अपने-अपने घर पर दीपक जलाएं और इसको दीपावली की तरह मनाए
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा 22 जनवरी को जिनको निमंत्रण मिलेगा वही लोग अयोध्या पहुंचेंगे
*सीएम ने कहा 9 फरवरी को हरियाणा के लोग अयोध्या जाएंगे*
*हर राज्य को एक-एक दिन का समय मिला है इसमें हरियाणा को 9 फरवरी का समय अयोध्या के लिए मिला है*– सीएम