केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक, डंपर और बस ड्राइवरों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है और ड्राइवर इस मांग को लेकर अब सड़कों पर उतर आए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 25 लाख ट्रकों के पहिए थम गए है। राजस्थान, यूपी, एपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब और उत्तराखंड में आज हालात बिगड़ सकते हैं। कई राज्यों में प्रदर्शन की वजह से पेट्रोल-डीजल, गैस और सब्जी समेत रोजाना की जरुरतों काफी प्रभावित हुई हैं।
Chandigarh’s one of the busiest petrol pump in sector 4 is now out of petrol and diesel supply, and they have closed the petrol pump. Workers working there said, ‘We have a daily sale of 40,000 to 45,000 liters and around 5,000 vehicles approximately come daily for fuel… pic.twitter.com/cF19VPO4jH
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 2, 2024
खत्म होने वाला डीजल और पेट्रोल!
मंगलवार को जम्मू कश्मीर में पेट्रोल पंपों पर कार, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की लंबी – लंबी लाइनें लग रही है। लोग अपनी गाड़ी के टैंकों को फुल करवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग पेट्रोल और डीजल को स्टोर करने के लिए जेरी कैन में भी ईधन ले रहे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में प्रशासन ने पेट्रोल और डीजल खरीददारों के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर 10 लीटर से ज्यादा पेट्रोल या डीजल चाहिए तो ग्राहको को एसडीएम से अनुमति लेनी पड़ेगी।
दूध की सप्लाई पूरी तरह ठप
राष्ट्रव्यापी हड़ताल की वजह से महाराष्ट्र में दूध सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित हुई है। दूध ले जाने वाले हजारों ट्रक राष्ट्रीय, अंतर-राज्य या राज्य राजमार्गों पर कई जगहों पर फंसे हुए हैं। बड़ी संख्या में मुंबई वालों को अपनी पसंदीदा सुबह की चाय और बच्चों के लिए दूध के बिना काम चलाना पड़ा। कुछ इलाकों में डिलीवरी सुबह 10 बजे या उसके बाद हुई है।