Japan Airlines plane in flames on Runway: जापान में लैंड करते समय प्लेन में आग लग गई है. यह घटना टोकियो एयरपोर्ट पर हुई. अभी इस दुर्घटना के कारण का साफ पता नहीं चल पाया है. हालांकि जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने हादसे को लेकर बड़ी जानकारी दी है. एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने की वजह से आग लगने का शक जताया जा रहा है.
NHK मीडिया की ओर से इस घटना की फुटेज जारी की गई है. इसमें साफ विमान की खिड़की और इसके नीचे से आग की लपटों को निकलते देखा सकता है.