साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम टी20 और वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज में धूम मचाएगी। सीरीज का पहला मैच कल 26 दिसंबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया के सबसे अनुभवी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विदेशी धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। यूं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में कोहली के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे। लेकिन, इस सीरीज में कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक शतक की दरकार है। एक शतक लगाते ही वह विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे।
विराट कोहली घर के बाहर 15 टेस्ट शतक के साथ सक्रिय क्रिकेटर्स की लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं, अगर वह एक और शतक लगा लेते हैं तो इस लिस्ट में वह स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन बन जाएंगे। विदेशी धरती पर स्टीव स्मिथ के नाम 16 शतक हैं। अगर कोहली इस सीरीज में दो शतक लगाते हैं तो वह स्टीव स्मिथ को भी पछाड़ देंगे।
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले सक्रिय क्रिकेटर
स्टीव स्मिथ – 16 शतक
विराट कोहली – 15 शतक
केन विलियमसन – 13 शतक
जो रूट – 12 शतक
लंदन दौरे के बाद टीम से जुड़े विराट
बता दें कि विराट कोहली लंदन दौरे के बाद वापस साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। वह 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। दरअसल, कोहली सबसे पहले 15 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका पहुंच गए थे, लेकिन 19 दिसंबर को निजी कारणों की वजह से उन्हें लंदन जाना पड़ा था। अब वह टीम से जुड़ गए हैं और अभ्यास सत्र में भी हिस्सा ले रहे हैं।