चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से आज दो आईपीएस तथा 33 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हिसार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा को हिसार मुख्यालय (हांसी) का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा रोहतक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को सिरसा मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।
एससीबी के डीएसपी राजकुमार को करनाल शहर का डीएसपी, करनाल शहर के डीएसपी विवेक चौधरी को सिरसा का डीएसपी, असंध के डीएसपी बलजिंद्र सिंह को सीआइडी का डीएसपी, सीआइडी के डीएसपी विरेन्द्र सिंह को असंध का डीएसपी, समालखा के डीएसपी गोरखपाल को तृतीय बटालियन एचएपी हिसार का डीएसपी, पानीपत के डीएसपी दलबीर सिंह को समालखा का डीएसपी, सफीदों के डीएसपी हरिन्द्र कुमार को एसवीबी का डीएसपी तथा एसवीबी के डीएसपी विरेन्द्र सिंह को सफीदों का डीएसपी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार एचपीए के डीएसपी जितेन्द्र सिंह को बेरी का डीएसपी, झज्जर मुख्यालय के डीएसपी राहुल देव को सोनीपत का डीएसपी, झज्जर के डीएसपी हंसराज को झज्जर मुख्यालय का डीएसपी, चतुर्थ आइआरबी मानेसर में तैनात धर्मबीर को गुडग़ांव का एसीपी, आरटीसी भौंडसी के डीएसपी राजीव यादव को एसीपी गुडग़ांव, एसीपी गुडग़ांव रविन्द्र कुमार को रोहतक का डीएसपी, गुडग़ांव शहर के एसीपी किशोरी लाल को चतुर्थ आइआरबी मानेसर का डीएसपी, सीआइडी के डीएसपी अनिल कुमार को रेवाड़ी का डीएसपी, सीआइडी के डीएसपी मोहिन्द्रपाल को एचपीए मधुबन का डीएसपी तथा क्राइम, पंचकुला के एसीपी प्रमोद कुमार को सीआइडी का डीएसपी लगाया गया है।
कोसली के डीएसपी सतबीर सिंह को तृतीय बटालियन एचएपी का डीएसपी, पुन्हाना के डीएसपी रतनदीप बाली को कोसली का डीएसपी, होडल के डीएसपी भगत सिंह को आरटीसी भौंडसी का डीएसपी, पलवल के डीएसपी मौजीराम को होडल का डीएसपी, हथीन के डीएसपी पृथ्वी सिंह को पुन्हाना का डीएसपी, पलवल के डीएसपी बलबीर सिंह को हथीन का डीएसपी, द्वितीय बटालियन एचएपी मधुबन में तैनात अनूप सिंह को पांचवी बटालियन एचएपी मधुबन का डीएसपी, चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन के डीएसपी जितेन्द्र कुमार को सीआइडी का डीएसपी, सीआइडी के डीएसपी रमेश गुलिया को चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन का डीएसपी तथा गुडग़ांव मुख्यालय के एसीपी अनिल कुमार को सदर गुडग़ांव का एसीपी नियुक्त किया गया है।
सदर गुडग़ांव के एसीपी धरना यादव को गुडग़ांव मुख्यालय का एसीपी, पांचवी बटालियन एचएपी मधुबन के डीएसपी जगदीश राय को शाहबाद का डीएसपी, शाहबाद के डीएसपी गुरमेल सिंह को सीआइडी का डीएसपी, चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन के डीएसपी परमजीत सिंह समौता को जींद का डीएसपी तथा प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला शहर के डीएसपी कृष्ण कुमार को द्वितीय बटालियन एचएपी मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।