हरियाणा के पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा
*कौशल रोजगार योजना लोगों से खिलवाड़ है
*सरकार बताए रोजगार निगम में जो भर्ती हुए है उनके स्थान पर क्या पक्की भर्ती की जाएगी ?
*इस निगम के माध्यम सरकार से युवाओ के जीवन से खिलवाड़ कर रही है
*निगम भ्र्ष्टाचार का अड्डा बन गया है कई अफसर भी पकड़े गए है -भूपेंद्र सिंह हुड्डा
*इसमें कोई पारदर्षिता और योग्यता का पैमाना नही है — भूपेंद्र सिंह हुड्डा
*कौशल निगम में मंत्रियों और अधिकरियों के कहने पर सिलेक्शन हो रहे है — भूपेंद्र सिंह हुड्डा
*हुड्डा ने कहा जैसा जींद में हुआ आज गुचला चीका में प्रोफेसर पकड़ा गया
*स्कूलों में इस तरह के मामले आ रहे है इसकी जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए , क्या इसमें छात्राओं से जो हुआ बाकी स्टाफ को क्या नही थी जानकारी ?
*हुड्डा ने कहा स्कुलों में सीकेट्र कंप्लेंट बॉक्स क्यों नही रखा जाता
*हुड्डा ने कहा प्रदेश में नशे से 3783 लोगों की हुई है मौत
*हुड्डा ने कहा जहरीली शराब मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए
*इसकी तह तक नही जाते जबकि केवल छोटी मछलियों पर गाज गिरती है
*हुड्डा ने कहा बिना संरक्षण के ऐसा नही हो सकता इतनी मौतें हो जाएं
*एनसीआरबी के जो नए आंकड़े आए है उससे फिर साफ हो गया है बीजेपी और जेजेपी सरकार में बेटियां सुरक्षित नही है
*एनसीआरबी की रिपोर्ट से फिर साफ हो गया हरियाणा में अपराध बढ़ रहा है और बेटियां सुरक्षित नहीं है
*प्रदेश में नशा बढ़ रहा और नशाखोरी के चलते हरियाणा में 2022 में 73 लोगों ने आत्महत्या की है जबकि 3783 लोगों की मौत हुई
*प्रदेश में रोज 3 हत्याएं होती है महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर हरियाणा है
*विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कहा यह लोग हरियाणा में क्या संकल्प दिखाएंगे बीजेपी हरियाणा में सिर्फ प्रचार और प्रायोजित कार्यक्रम की
पार्टी बनकर रह गई है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है अपने प्रचार के लिए जनता की गाढी कमाई को खर्च किया जा रहा है
*कर्मचारियों का काम छुड़वाकर उन्हें प्रचार में लगाते हैं
*प्रदेश में कर्जा बढा रहें काम कुछ नहीं किया लेकिन कर्जा चार लाख करोड़ से ज्यादा हो गया किसानों को मुआवजा नही मिला
*स्कूलों की हालत खराब है हाई कोर्ट में संज्ञान भी लिया है
*भर्ती को घोटाले हो रहे हैं 30 पेपर लीक हो चुके हैं
*75% आरक्षण को लेकर कहा यह बिना सोचे समझे किया गया हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया
*हुड्डा ने कृषि मंत्री के बयान पर कहा सोच समझ कर बयान देना चाहिए क्या नहीं कहना है यह सबसे पहले सोचना चाहिए
*भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी*
*24 दिसम्बर को सिरसा में पब्लिक मीटिंग होगी
*25 दिसम्बर को सफीदों में जनाक्रोश रैली होगी
*1 जनवरी को करनाल में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा
*इसके इलावा भी कार्यक्रम तय किए गए है
*हुड्डा ने कहा अगर कोई सवाल खड़ा होता है तो सरकार को उसको हल करना चाहिए
*राजस्थान के नतीजे पर हुड्डा ने कहा राजस्थान में 5 – 5 साल का रिवाज है
*हुड्डा ने कहा हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार है
*हुड्डा ने कहा लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव क़रवा लें उसके लिए भी तैयार है
*ईवीएम को लेकर कहा ईवीएम पर अगर कोई सवाल खड़ा होता है तो सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए
*हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है ऐसा लगता है हरियाणा में सरकार है ही नहीं
*इंडिया गठबंधन को लेकर कहा हरियाणा में बहुत बातें देखी जाएंगी
*जनाधार देखा जाएगा फिर सीटों के बारे में तय की जाएगी
*लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कहा चुनाव जब भी हों कांग्रेस तैयार है
*भाजपा के 80 पार के नारे पर कहा इस बार पिछली बार से भी कम सीटें रह जाएंगी
*जेजेपी को लेकर कहा राजस्थान में चाबी टूट गई– हुड्डा
*अनिल विज को लेकर हुड्डा बोले वो मेरे मित्र है इनके साथ शुरू से ऐसा होता आया है गृह मंत्रालय दिया तो सीआईडी नहीं दिया अगर किसी विभाग में काम नहीं हो रहा तो मुख्यमंत्री इसकी जिम्मेदारी लें
*कुमारी सैलजा की 10 लोकसभा सीटों पर यात्रा को लेकर हुड्डा का बयान
*सब लोग कांग्रेस में है सब पार्टी को मजबूत में लगे हुए हैं सभी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं