*ब्रेकिंग चंड़ीगढ़*
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बड़ा उत्साह इन नतीजों का है
इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के नेतृव व कार्यकर्ताओं को बधाई
केंद्र सरकार की नीतियां है और जो जन हितेषी कार्यों के चलते जीत हुई है
वही चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरफ से एक बार फिर गठबंधन तोड़ने के बयान पर बोले शिक्षा मंत्री भाजपा के हाई कमान को निर्णय लेना है
हाइकमान की तरफ से जो निर्णय लिया जाएगा वो मान्य होगा
चुनावो के नतीजों का असर हरियाणा पर ना पड़ने पर बोले शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश में जो काम हुआ उससे भी आगे काम हम कर रहे है
हरियाणा में निष्पक्षता से सरकार काम कर ही है , बीजेपी का जीत प्रतिशत बढ़ेगा
वहीं लोकसभा के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बोले शिक्षा मंत्री साथ करने का फैसला चुनाव आयोग को करना है
मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि हम तैयार है
वहीं हाइकोर्ट में सरकारी स्कूलों में असुविधाओं को लेकर दिए एफिडेविट पर बोले शिक्षा मंत्री
मई माह में एफिडेविट दिया था , उसको पूरा कर लिया है इसको लेकर कल ही अधिकरियों की बैठक ली है
शिक्षा मंत्री ने कहा कमियां पूरी कर ली है
जहां तक कमरे बनाने की बात है वो एक दम पूरा नही किया जा सकता इसमें एफडी विभाग 3 से 5 साल का समय लग सकता है
15 दिसम्बर को हाइकोर्ट में दोबारा एफिडेविट इसमे दाखिल किया जाएगा