Karni Sena Chief Murdered: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध के बीच राजस्थान पुलिस के डीजीपी ने राज्य में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार (5 दिसंबर 2023) को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में आज राजस्थान बंद बुलाया गया है. इस बीच एक खुलासा यह भी हुआ है कि राजस्थान पुलिस को पहले से ही ऐसी किसी घटना के अंजाम दिए जाने के इनपुट दिए जा चुके थे.
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने हत्या होने के 7 महीने पहले ही राजस्थान पुलिस को हत्या की साजिश रचे जाने के लिखित इनपुट भेज दिये गये थे. पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को पहले ही अलर्ट कर दिया था कि बंठिडा जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा उसकी हत्या की साजिश रच रहा है. पुलिस ने यह भी इनपुट दिया था कि हत्या की साजिश के लिए उसने एक-47 का इंतजाम कर लिया था.
रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद रोहित गोदारा ने फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली. उसने लिखा,’भाइयों आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हो गई. मैं इस हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. ये हत्या मैंने ही करवाई है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि गोगामेड़ी हमारे दुश्मनों की मदद करके उनको मजबूत करते थे.
इसके साथ ही रोहति गोदारा ने फेसबुक पर ही चेतावनी देते हुए कहा, गोगामेड़ी की हत्या हमारे बाकी दुश्मनों के लिए सबक है कि अगर तुम हमारे रास्ते में आओगे तो तुम्हारा भी यही हश्र होगा.
डीजीपी ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
डीजीपी के अनुसार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया, ‘‘इस घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है. इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर संभाग में भी बदमाशों के संपर्क वाले लोगों को चिन्हित कर लगातार दबिश दी जा रही है.’’