ब्रेकिंग चंड़ीगढ़ –
हरियाणा कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने कहा चुनाव के नतीजे हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नही आए है
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की चर्चाओं पर दिया बयान
आफताब अहमद ने कहा कांग्रेस पूरी तरह से है तैयार
हरियाणा के लोग सत्ता परिवर्तन चाहते है
हरियाणा में जिस तरीके से बेरोजगारी , कानून व्यवस्था का मामला है उसके अनुरुप सरकार काम नही कर रही है
विपक्ष सभी मुद्दों को लेकर सड़क से विधानसभा तक लड़ाई लड़ रही है
कांग्रेस लोगों के साथ मिलकर परिवर्तन लेकर आएगी
हरियाणा में 75 पार का नारा पिछली बार दिया था व लोगों को भृमित किया था
बीजेपी और जजपा गठबन्धन पर आफताब अहमद ने कहा राजस्थान में भी लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया था मगर लोगों ने आईना दिखाया
इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर आफताब ने कहा कांग्रेस सक्षम है अकेले लड़ने में
आफताब अहमद ने संगठन नही होने पर कहा हमारे पास संगठन भी है नेता भी है
अनिल विज बीजेपी सरकार में मंन्त्री व सरकार जिम्मेवारी से काम नही कर रहे है , जनता को गुमराह किया जा रहा है , अगर मंत्रालय नही संभाला जा रहा तो छोड़ दें ।
इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया जाएगा