चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धों को दी जा रही पेंशन को शीघ्र ही 1400 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये किया जाएगा और जनवरी, 2019 में यह पेंशन 2000 रुपये प्रतिमास हो जाएगी। इसके अतिरिक्त हिसार में 3200 एकड़ भूमि पर हवाई अड्डा बनाने और बरवाला हल्के के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाओं की भी घोषणा की।