चंडीगढ़।
हरियाणा के पंचायत मंन्त्री देबेन्द्र बबली का हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक के बाद बयान
देबेन्द्र बबली ने कहा कि उनके पंचायत विभाग में सीमेंट की खरीद को मंजूरी मिली है जिसकी काफी जरूरत रहती है
वहीं मेरे हल्के में 100 बेड्स का हॉस्पिटल का एजेंडा था
बिजली विभाग समेत कई विभागों की अहम खरीद हुई है
वहीं कल से शुरू होने जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर देबेन्द्र बबली का बयान
संकल्प यात्रा कल से शुरू होने जा रही है
आज गठबंधन सरकार प्रदेश में है देश विकसित हो उसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है लोगो तक स्कीमो की जानकारी व लाभ पहुँचे अहम मकसद है
परिवर्तवन आया है अनेकों ऐसे परिवार जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से नीचे है के लिए आयुष्मान भारत , चिरायु समेत बहुत सी योजना दी है
जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जोड़ा है
शिक्षा में सुधार जैसे कई कार्य किए जा रहे है
जनता तक सभी योजनाओं को लेकर जाएंगे
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है
देबेन्द्र बबली ने कहा कि जो भी मुद्दे विपक्ष उठाएगा उनका जवाब देंगे