Punjab News: पंजाब में अब अगले साल जनवरी में चुनावी बिगुल बजने वाला है. प्रदेश में पांच नगर निगमों और 41 नगर परिषदों के चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के कार्यालय के उच्च अधिकारियों की जानकारी के अनुसार, स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. वहीं इन चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता 15 दिसंबर तक लागू हो जाएगी.
अमृतसर और पटियाला एमसी का कार्यकाल 22 जनवरी को खत्म हो गया था. इसके अलावा जालंधर एमसी का कार्यकाल 24 जनवरी और लुधियाना एमसी का कार्यकाल 26 मार्च को खत्म हो गया. वहीं फगवाड़ा एमसी में तो साल 2020 के मार्च में कार्यकाल समाप्त हो गया था. इससे पहले प्रदेश सरकार के सचिव की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई थी कि अमृतसर, पटियाला, फगवाड़ा, जालंधर और लुधियाना सहित पांच नगर निगमों के चुनाव नवंबर में होंगे. लेकिन, अब चुनाव जनवरी 2024 में होंगे.
आम आदमी पार्टी की होगी अग्निपरीक्षा
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय निकायों में वार्डों के परिसीमन से संबंधित काम पूरा हो गया है. इसकी वजह से जनवरी के तीसरे सप्ताह में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. यहां तक कि ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव भी एक ही दिन कराए जाने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि सीएम भगवंत मान ने मशा जाहिर की है कि सभी चुनाव सीमित समय सीमा के भीतर होने चाहिए.
बता दें कि पंजाब में 13,240 पंचायतें, 150 ब्लॉक समितियाँ और 22 जिला परिषदें हैं. जनवरी मतदान के लिए भी सबसे आदर्श महीना माना जाता है, क्योंकि इस महीने में किसान कम व्यस्त होते हैं. स्थानीय चुनाव आम आदमी पार्टी सरकार की अग्निपरीक्षा होगी, पार्टी साल 2022 में भारी जनादेश के बाद सत्ता में आई थी. वहीं विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि आप सरकार मतदान में जानबूझ में देरी कर रही है, उसे मतदाताओं में अपनी पकड़ पर यकीन नहीं है.