जलालाबाद : उप-मु यमंत्री पंजाब स.सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी के संसद सदस्य भगवंत मान को राज्य के किसी भी नशा उन्मूलन केन्द्र में भर्ती करवा कर इलाज करने के लिए तैयार हैं। जिक्रयोग है कि भगवंत मान के कथित तौर पर संसद भवन में शराब पीकर आने की खबरों के बाद गत् कल कुछ लोक सभा सदस्यों ने मांग की है कि उसको इलाज के लिए किसी नशा उन्मूलन केन्द्र में भर्ती करवाया जाए।
यहां जलालाबाद क्षेत्र के संगत दर्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन पत्रकारों से बात करते हुए उप-मु यमंत्री ने कहा कि एस वाई एल के गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा ऑल पार्टी बैठक की मांग हास्पप्रद लगती है क्योंकि इस मुद्दे पर पंजाबियों की जड़े उखाडऩे की शुरूआत कांग्रेस द्वारा ही की गई थी और पानियों के मुद्दे पर पंजाब से कांग्रेसियों द्वारा ही सौतेला व्यवहार किया गया था। उन्होंने कहा कि पंजाबवासी यह कभी भी नहीं भूल सकते कि कपूरी में 1982 में जब उस समय की प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी ने एस वाई एल के निर्माण का नींव पत्थर रखा था तो कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने गांधी का ज़ोर-श़ोर से स्वागत किया था।
कांग्रेस पर हमला करते हुए स.बादल ने कहा कि आगामी पंजाब विधान सभा चुनावों में कांग्रेसी उ मीदवारों को टिकटें देनी पार्अ कोई भी प्रक्रिया चुन लें, पूरी तरह से डूब चुक ी और निराशा के आलम में पहुंची हुई कांग्रेस पार्टी की बुरी तरह होने वाली हार को कोई नहीं बचा सकता और पंजाब में कांग्रेस का पूर्ण सफाया होकर ही रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोग अकाली-भाजपा सरकार द्वारा गत् नौ वर्षों में किए रिकॉर्ड विकास व खुशहाली को देख चुके हैं औरे आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में हुए चहुँमुखी विकास के परिणामस्वरूप पंजाब के लोग तीसरी बार भी अकाली भाजपा सरकार को पंजाब की सेवा का मौका देंगे।
इससे पूर्व उन्होंने जलालाबाद क्षेत्र के संगत दर्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन 15 पंचायतों को 12 करोड़ रूपए से अधिक की विकास ग्रांटें जलापूर्ति, सी सी फलोरिंग, जिम एवं खेल किटें, धर्मशालाओं का निर्माण, सोलर लाइटें और अन्य विकास कार्यों के लिए जारी की