*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल रणजीत सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और लोग और देश तरक्की करें ये ही कामना है
पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में सभी राज्यों के बिजली मंत्रियों की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक हुई थी
बैठक में केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने लाइन लॉस कम करने को लेकर हरियाणा की तारीफ की है
सितंबर महीने के दौरान हरियाणा का लाइन लॉस घटकर 9.2% रह गया है– रणजीत सिंह चौटाला
यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है जब 2023 और 2024 के आंकड़े जारी किए जाएंगे तो लाइन लॉस के 8.5 परसेंट रहने की उम्मीद है– रणजीत सिंह चौटाला
इसके बाद हम गुजरात के बाद नंबर वन हो जाएंगे– रणजीत सिंह चौटाला
हरियाणा की चारों बिजली कंपनियों की आर्थिक हालत बहुत अच्छे हैं केंद्र और बैंक लोन की जरूरत पर तुरंत बैंक देने के लिए तैयार है– रणजीत सिंह चौटाला
हरियाणा सरकार ने खेतों में रहने वाले लोगों के हित में एक नई योजना बनाई है अब ढाणियों और डेरों में रहने वाले लोगों को लाल डोरे के बाद 3 किलोमीटर के दायरे तक बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे इसके बदले उनसे नामात्र चार्ज लिया जाएगा– रणजीत सिंह चौटाला
ट्यूबवेल कनेक्शन का लोड बढ़ाने को लेकर पिछले दिनों किसने की मांग आई थी सरकार ने इस मांन लिया है– रणजीत सिंह चौटाला
100 फीट से ज्यादा ट्यूबेल लगाने वाले किसानों को माइक्रो इरिगेशन को अपनाना होगा– रणजीत सिंह चौटाला
यमुनानगर थर्मल प्लांट को लेकर कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है BHL कंपनी थर्मल निर्माण को लेकर आगे आई है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा– रणजीत सिंह चौटाला
हरियाणा के कई जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है
जल्द ही 20 लाख में स्मार्ट मीटर खरीदने के आर्डर किए जाएंगे– रणजीत सिंह चौटाला
*दीपावली के मौके पर हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी– रणजीत सिंह चौटाला*
बिजली विभाग ने अपने सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं– रणजीत सिंह चौटाला
लोगों को उनकी मांग के हिसाब से बिजली दी जाएगी– रणजीत सिंह चौटाला
पिछले दिन दोनों हरियाणा के कुछ इलाकों में बिजली कट लगाकर सिस्टम को रिपेयर किया गया था– रणजीत सिंह चौटाला
—-
हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने दी जानकारी
हरियाणा में सरकार ने फतेहाबाद और चरखी दादरी नई जेल बनाने को मंजूरी दी है
दोनों जिलों के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है
भुगतान होने के बाद टेंडर कर काम शुरू हो जाएगा
रोहतक में निर्माणाधीन सेंट्रल जेल में का काम लगभग पूरा हो गया है– रणजीत सिंह चौटाला
अगले 2 महीने में जेल बनकर तैयार हो जाएगी– रणजीत सिंह चौटाला
नई बनने वाली सेंट्रल जेल पूरी तरीके से हाईटेक और सुरक्षित बनाई गई है– रणजीत सिंह चौटाला
सरकार अंबाला में भी नई जेल बनाने के लिए जमीन तलाश कर रही है– रणजीत सिंह चौटाला
वर्तमान जेल शहर के बीच में है जिसके चलते कैदियों को लाने ले जाने में काफी दिक्कतें होती हैं– रणजीत सिंह चौटाला
*देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह की प्रतिक्रिया*
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है
वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है
प्रचार जोर पकड़ रहा है दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है– रणजीत सिंह चौटाला
ओपिनियन पोल भी इसी तरफ इशारा कर रहा है– रणजीत सिंह चौटाला
पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान में मुझे ड्यूटी दी है
15, 16, 17 और 18 नवंबर को राजस्थान में प्रचार करूंगा– रणजीत सिंह चौटाला
मैं हनुमानगढ़ ,गंगानगर, बीकानेर और नागौर के इलाकों में रहूंगा– रणजीत सिंह चौटाला
पंजाब हरियाणा और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्रीय टीमों के दौरे पर बिजली मंत्री की प्रतिक्रिया– रणजीत सिंह चौटाला
पिछले दिनों उत्तर भारत में ज्यादा वायु प्रदूषण था– रणजीत सिंह चौटाला
बारिश से में फायदा हुआ है AQI कम हुआ है– रणजीत सिंह चौटाला
प्रदूषण को लेकर किसी को ब्लेम नहीं करना चाहिए बल्कि इसके नियंत्रण पर कदम उठाने चाहिए– रणजीत सिंह चौटाला
हरियाणा सरकार ने पराली जलने से रोकने के लिए बड़े कदम उठाए हैं– रणजीत सिंह चौटाला
प्रदेश में किसानों की पराली 2500 रुपए प्रति एकड़ की दर से खरीदी जाएगी– रणजीत सिंह चौटाला
इस पराली का उपयोग थर्मल प्लांट्स में किया जाएगा– रणजीत सिंह चौटाला