Aaj Ka Match Kon Jeeta: वर्ल्ड कप में आज का मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में आसान जीत दर्ज कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम 55 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रनों की बारिश देखने को मिली और टीम इंडिया के लिए एक बड़ी भागीदारी भी हुई। शुभमन गिल और कोहली क्रीज पर टिके।
गिल और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। गिल 92 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कोहली भी 88 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि उनके आउट होने के बाद भी रन गति बरकरार रही। भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर टिके।
अय्यर ने खुलकर बैटिंग करते हुए 56 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। उनके बाद अंतिम समय में जडेजा के बल्ले से 35 रनों की पारी आई और टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 357 रन तक पहुँच गया। श्रीलंका के लिए मधुशंका ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की खराब शुरुआत रही। श्रीलंका ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही निसंका का विकेट गंवाया। वह बुमराह की गेंद पर आउट हुए। उनके बाद करुणारत्ने, समरविक्रमा और कुसल मेंडिस आउट हुए। सिराज ने इन तीनों को आउट कर स्कोर 4 विकेट पर 3 रन कर दिया। कुछ देर बाद चरित असलंका को शमी ने 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अगली गेंद पर शमी ने हेमंता को चलता किया और बाद में चमीरा भी आउट हुए। अंततः श्रीलंकाई टीम 55 रन बनाकर आउट हो गई और टीम इंडिया ने 302 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शमी ने 5 विकेट झटके। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने दूसरी बार पांच विकेट हासिल किये। उनके अलावा सिराज को 3 विकेट मिले।