चंडीगढ़ : हरियाणा के ने कहा कि प्रदेश के गठन के एक नंवबर, 2016 को 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक आयोजन समिति गठित की जाएगी, जिसमें सरकार के अधिकारी, विपक्ष के नेता, गैर-राजनैतिक लोग और अन्य संगठनों के लोगों को शामिल किया जाएगा।
वे आज यहां स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह आयोजन से सम्बंधित सर्वदलीय बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसको निचले स्तर पर भी मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समारोह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान कार्यक्रम आयोजित करने के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि आज आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेताओं ने कई रचनात्मक सुझाव दिए हैं और विपक्ष के लोगों ने यह भी आश्ववासन दिया है कि वे इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच को लेकर इन कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में हरियाणा की गौरव गाथाओं, उपलब्धियों और भविष्य के विजन को बताया जाएगा तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देशभर में जहां-जहां भी हरियाणवी लोग हैं वहां भी स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह आयोजित किया जाएगा और विदेशों में रह रहे हरियाणवी लोगों को आंमत्रित कर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में हरियाणा की जनता के साथ-साथ खिलाड़ी, व्यापारी, कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारी, पूर्व सैनिकों को भी सहभागी बनाया जाएगा।