चंडीगढ़ : इनेलो के वरिष्ठ नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के सहकारी समितियों में खातों से जबर्दस्ती पैसे काटे जा रहे हैं ताकि बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की जा रही फसल बीमा योजना से किसानों को कोई लाभ होने वाला नहीं है और सिर्फ किसानों को लूटने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने आज चंडीगढ में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि बीमे की क्षतिपूर्ति के लिए पूरे गांव को इकाई माना जा रहा है जिससे साफ है कि अगर पूरे गांव की फसल बर्बाद हुई तभी मुआवजा मिलेगा अन्यथा मुआवजा नहीं मिलेगा।
किसानों के खातों से बीमे का प्रीमियम काटते समय किसानों की सहमति भी नहीं ली जा रही और जो कोई किसान किसी सहकारी प्राथमिक समिति का सदस्य है अथवा जिसने किसी भी सहकारी अथवा अन्य बैंक से कर्जा लिया है या जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं उनके खातों से सरकार अपने आप बीमे के प्रीमियम की राशि काट रही है और रिलायंस व बजाज जैसी बीमा कम्पनियों को हरियाणा के किसानों से 900 करोड़ रुपया जबर्दस्ती लेकर दिए जा रहे हैं। इनेलो नेता ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर नंगे बदन साइकल यात्रा निकालने वाले ओमप्रकाश धनखड़ बीमा कम्पनियों के एजेंट बन कर घूम रहे हैं। पत्रकार सम्मेलन में पूर्व मंत्री जसविदंर सिंह संधू, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, विधायक जाकिर हुस्सैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. केसी बांगड, मीडिया प्रभारी राम सिंह बराड़ व कार्यलय सचिव एनएस मल्हान भी मौजूद थे।
इनेलो नेता ने कहा कि आरएसएस से जुड़े लोगों को सुशासन सहयोगी के नाम पर जिलों में अधिकारियों के ऊपर सुपर डीसी के तौर पर तैनात किया गया है जोकि आईएएस अधिकारियों का ही अपमान है। जिससे साफ है कि सरकार का अधिकारियों, विधायकों व सांसदों से पूरी तरह विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि इन कथित सुशासन सहयोगियों को कार, कोठी, स्टाफ व दफ्तर सरकार की ओर से दिए जाएंगे जबकि उन्हें वेतन औद्योगिक घरानों की तरफ से दिए जाने की बात की जा रही है। इनेलो नेता ने कहा कि वे सुशासन सहयोगी औद्योगिक घरानों से वेतन लेंगे तो स्वाभाविक तौर पर वे औद्योगिक घरानों के हितों के लिए ही काम करेंगे। इनेलो नेताओं ने कहा कि गुडग़ांव में 20 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम पूरी तरह से सरकार की विफलता का नमूना है और जब आईएएस अधिकारियों के ऊपर इसे तरह से आरएसएस के कार्यकर्ता सुपर डीसी बनाकर बिठाए जाएंगे तो ऐसा होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि इस जाम में स्कूली बच्चों से लेकर कामकाजी महिलाएं व अस्पतालों में जाने वाले मरीजों सहित हर वर्ग प्रभावित हुआ और सरकार केवल झूठी वाहवाही के लिए घोषणाएं करने में लगी हुई है। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार कभी बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती है कभी सफाई अभियान तो कभी सरस्वती और योगा के नाम पर बहकाने का काम कर रही है।
इनेलो नेता ने कहा कि सरकार को प्रदेश में जिन लोगों को सुरक्षा प्रदान की हुई है उसके बारे में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि पता चल सके कि किसके पास कितने सुरक्षा कर्मचारी तैनात हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा के आम कार्यकर्ता भी सुरक्षा कर्मी लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के साथ सुरक्षा कर्मचारियों की जिप्सियां चलती हैं और दूसरी तरफ इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष को एक भी गनमैन नहीं दिया गया। इनेलो नेता ने कहा कि पिछले दिनों स्मैक की तस्करी करता हुआ एक व्यक्ति पकड़ा गया और उसकी गाड़ी पर भाजपा की झण्डी लगी हुई थी और ड्राइवर के पास भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर वाला पहचान पत्र पाया गया। जिससे साफ है कि किस तरह से भाजपा नेता युवाओं को बर्बाद करने के लिए नशीले पदार्थों के तस्करों को मदद कर रहे हैं। इनेलो नेता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रोजाना बयान तो बड़े बड़े देते हैं लेकिन भट्टूकलां के सरकारी अस्पताल के बाहर यह सार्वजनिक नोटिस चस्पां किया गया है कि यहां डॉक्टर नहीं हैं और चार बजे के बाद कोई मरीज अस्पताल में न आएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए आए दिन बे सिर पैर की बयानबाजी करते रहते हंै। इनेलो नेता ने कहा कि सरस्वती नदी के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं और ट्यूबवैल से पानी निकालकर वहां डाला जा रहा है। इनेलो नेता ने सवाल किया कि क्या कभी ट्यूबवैल का पानी डालने से कभी कोई नदी चल सकती है? इनेलो नेताओं ने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान सरकार द्वारा लिए गए गलत फैसलों के कारण 31 बेकसूर बच्चे आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए और अरबों रुपए की सम्पत्ति नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि रोहतक से भाजपा विधायक मुनीष ग्रोवर के निजी अगंरक्षकों के घरों से आंदोलन के दौरान की गई लूटपाट का समान बरामद होना यह साफ दर्शाता है कि मुनीष ग्रोवर कथित रूप से उस पूरे मामले से जुड़े हुए थे और अब उन्हें मंत्री बनाकर इनाम दिया गया है।
इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को हटाकर यह स्वयं स्वीकार कर लिया है कि या तो मंत्री सक्षम नहीं थे या उन्होंने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कोई काम किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री बनाना वैसे तो सीएम का अधिकार क्षेत्र है लेकिन प्रदेश के प्रति मुख्यमंत्री की जवाबदेही बनती है और उन्हें प्रदेशवासियों को बताना चाहिए कि दो मंत्रियों को क्यों हटाया गया और जिन्हें मंत्री बनाया गया है उनकी क्या विशेषता है? उन्होंने मुख्यमंत्री की इस बात पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा सभी विधायकों को बारी-बारी से मंत्री पद दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में तो फिर भाजपा को चाहिए कि वे सभी विधायकों को दो-दो महीने के लिए मुख्यमंत्री पद ही सौंप दे। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा दिल्ली में तो सीपीएस लगाए जाने का विरोध करती है लेकिन हरियाणा में खुद सीलगा रखे हैं। उन्होंने सरकार पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई थी उन्हें ग्वार-बाजरा का मुआवजा नहीं दिया गया, धान में नमी के नाम पर 200 रुपए क्विंटल काटकर भुगतान किया गया और बर्बाद हुई फसलों पर पांच एकड़ की सीमा लगाकर उन्हें भी मुआवजे से वंचित किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के एक नेता ने बसपा प्रमुख मायावती के बारे में घोर निंदनीय कटाक्ष किए और अब हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर आयोजित किए जा रहे सद्भावना समारोहों को ढकोसला बताकर बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं।