India vs New Zealand Live score Update world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुक़ाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर डेरिल मिचेल के शानदार शतक की मदद से इस मुश्किल पिच में भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है।
विराट कोहली और लोकेश राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
विराट कोहली और लोकेश राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के करीब पहुंच चुका है। कोहली अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं।
भारत 150 के पार –
भारत ने 28 ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज़ पर विराट कोहली 47 गेंद पर 23 और विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल 21 गेंद पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 116 रनों की जरूरत है।
श्रेयस 33 रन बनाकर आउट
भरता को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। ट्रेंट बोल्ट की शॉर्ट पिच गेंद पर अय्यर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले से सही से कनैक्ट नहीं हुई और डेवोन कॉन्वे के हाथों में चली गई। उन्होंने 29 गेंद में 33 रन बयाए। भारत ने 22 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए है।
घने कोहरे के चलते रुका मैच-
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब मैदान में घने कोहरे के चलते मैच को रोका गया है। ठंड बढ़ने की वजह से मैदान में कोहरा बढ़ गया और बल्लेबाजों को गेंद दिखना बंद हो गई। जिसके बाद अंपायरों ने मैच को रोक दिया है। भारत ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर विराट कोहली 7 और श्रेयस अय्यर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लोकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड को दिलाई दूसरी सफलता –
लोकी फर्ग्यूसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जल्द दूसरी सफलता दिला दी है। रोहित शर्मा के बाद फर्ग्यूसन ने शुभमन गिल को भी पवेलियन भेज दिया है। फर्ग्यूसन की बाउंसर को गिल थर्ड मेन के ऊपर से सिक्स के लिए भेजना चाहते थे। लेकिन बाउंड्री पर खड़े डेरिल मिचेल ने बिना कोई गलती किए इसे आसानी से लपक लिया। गिल ने 31 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली।
भारत को पहला झटका –
भारत को तेज शुरुआत के बाद पहला झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंद पर 46 रनों की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। अपनी इस पारी में रोहित ने ताबड़तोड़ चार सिक्स और चार चौके लगाए। उन्हें लोकी फर्ग्यूसन ने क्लीन बोल्ड किया।
भारत की आतिशी शुरुआत –
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को तेज शुरुआत दी है। दोनों ने पहले 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 63 रन बना लिए हैं। शर्मा 39 और गिल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत की बल्लेबाजी शुरू –
274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से अच्छी स्विंग मिल रही है। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अलग ही मूड में नज़र आ रहे हैं और मेट हेनरी के ओवर में उन्होंने एक सिक्स और चौका लगाते हुए 11 रन ठोक दिये हैं। भारत ने दो ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।
पहली पारी का हाल –
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के 19 पर जल्द दो विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। मिचेल मे 127 गेंद पर पांच सिक्स और 9 चौके की मदद से 130 रन और रवींद्र ने 87 गेंद पर 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 75 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 26 गेंद पर 23 और विल यंग ने 27 गेंद पर 17 रन बनाए। बाकी अन्य कोई कीवी बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया। मिचेल और रवींद्र की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद ऐसा लग रहा था की न्यूजीलैंड 300 का अंकाड़ा पार कर जाएगा। लेकिन फिर मोहम्मद शामी ने टीम की जोरदार वापसी कराई और पांच विकेट झटकते हुए कीवी टीम को 273 पर ढेर कर दिया।
शमी का यह वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच हैं। उन्होंने इसमें जोरदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 73 रन देकर दो विकेट, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 10- 10 ओवर में 45- 45 रन देकर एक – एक विकेट झटके।
न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा –
273 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा है। डेरिल मिचेल 127 गेंद पर 130 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इस मैच में यह शमी की पांचवीं सफलता है।
मोहम्मद शामी ने दिया दोहरा झटका –
मोहम्मद शामी ने इस मैच में भारत की जोरदार वापसी कराई है। शमी ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड को दोहरा झटका देते हुए कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। शमी ने पहले शानदार योर्कर करते हुए मिशेल सेंटनर को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर मैट हेनरी को भी बोल्ड कर चलता किया। शमी ने इस मैच में अबतक चार विकेट झटके हैं।
न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा-
न्यूजीलैंड को छठा झटका मार्क चैपमैन के रूप में लगा। जसप्रीत बुमराह की हाल्फ फॉली गेंद को चैपमैन ने डीप मिड विकेट की तरफ पुल किया। कोहली ने बिना कोई गलती किए एक बेहतरीन कैच पकड़ा। चैपमैन 8 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड ने 47 ओवर के बाद 6 विकेट पर 257 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड को 5वां झटका लगा, फिलिप्स आउट हुए –
243 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 26 गेंद में 23 रन बनाए। अब डेरिल मिचेल के साथ मार्क चैपमैन क्रीज पर हैं। 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 245/5 है।
डेरिल मिचेल ने जड़ा बेहतरीन शतक –
न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल वक़्त पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने शतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर का 5वां शतक है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 41 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर उनके साथ ग्लेन फिलिप्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं
न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा –
न्यूजीलैंड को चौथा झटका कप्तान टॉम लाथम के रूप में लगा है। कुलदीप यादव की गेंद को लाथम बैकफुट पर जाकर सामने खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद बल्ले को मिस करते हुए सीधा पैड पर जा लगी। ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। लेकिन कीवी कप्तान ने इसे रीव्यू किया और यह कोशिश बेकार गई। लाथम 6 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यह कुलदीप की इस मैच में पहली सफलता थी।
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा-
भारी मशक्कत और कई कैच ड्रॉप होने के बाद भारत को तीसरी सफलता मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र को लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। रवींद्र ने 87 गेंद पर 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की।
न्यूजीलैंड की बेहतरीन बल्लेबाजी
डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 32 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। दोनों अर्धशतक बना कर खेल रहे हैं और गेंदबाजों को टार्गेट करना शुरू कर दिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 143 गेंद पर 147 रन की साझेदारी कर ली है। रवींद्र 74 और मिचेल 69 रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेरिल मिचेल का अर्धशतक –
रचिन रवींद्र के बाद अब डेरिल मिचेल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह मिचेल के करियर का 5वां अर्धशतक है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 113 गेंद पर 112 रन की साझेदारी कर ली है। न्यूजीलैंड ने 27 ओवर के बाद दो विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। रवींद्र 59 और मिचेल 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रचिन रवींद्र का अर्धशतक –
रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है। रचिन रवींद्र इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं और अबतक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड ने 23 ओवर के बाद दो विकेट पर 112 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड 100 रन के पार –
डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 21 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया है। मिचेल 38 और रवींद्र 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़ लिए हैं।
डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने पारी संभाली
न्यूजीलैंड के जल्द दो विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने पारी को संभाल लिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशहकीय साझेदारी करते हुए 53 रन जोड़े हैं। न्यूजीलैंड ने 17 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसाब पर 72 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में बनाए 32 रन
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद धीमी शुरुआत की है। टीम ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 34 रन बनाए हैं। टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और विल यंग को खो दिया है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बेहतरीन स्विंग और सीम मिल रही है। ऐसे में इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा।
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा –
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पहली गेंद पर विकेट लिया है। शमी ने विल यंग को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। यंग ने 27 गेंद पर तीन चौके की मदद से 17 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र 6 रन और डेरिल मिशेल तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की धीमी शुरुआत –
न्यूजीलैंड की इस मैच में काफी हदीमी शुरुआत रही है। कीवी टीम ने 5 ओवर के बाद एक विकेट पर मात्र 11 रन बनाए हैं। डेवोन कॉन्वे के आउट होने के बाद विल यंग 10 रन और रचिन रवींद्र 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अबतक बेहतरीन गेंदबाजी की है।
न्यूजीलैंड को पहला झटका
चौथे ओवर में भारत ने कीवी टीम को पहला झटका दिया। मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉन्वे को स्क्वायर लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। अय्यर ने अपने बायें तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच लिया। न्यूजीलैंड को मात्र 9 रन के स्कोर पर यह झटका लगा। सिराज का यह ओवर विकेट मेडन रहा।
बुमराह का पहला ओवर मेडन रहा
जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए कोई रन नहीं दिया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को बुमराह ने आउट स्विंग से परेशान किया और कोई रन नहीं लेने दिया। तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग और सीम मिलती दिखाई पड़ रही है। ऐसे में इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं होगा।
भारत ने किए ये बदलाव –
इस मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है। पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मुक़ाबले में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। वहीं शार्दुल ठाकुर अक पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है।
हेड-टू-हेड रेकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी दोनों के बीच कुल 116 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 58 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 50 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं तो एक मैच टाई हुआ है। इस तरह अभी तक भारत का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंडः टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।