रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ पहुंचने पर बदरी केदार मंदिर समिति ने मुकेश अंबानी का स्वागत किया। बदरीनाथ में पूजा अर्चना के बाद अंबानी परिवार केदारनाथ के लिए रवाना हो गए।
मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को 5 करोड़ का चढ़ावा दान किया है। बदरीनाथ में पूजा अर्चन के बाद केदारनाथ में अंबानी परिवार विशेष पूजा अर्चना और जलाभिषेक करेंगे। अंबानी परिवार हर साल बदरीनाथ, केदारनाथ में पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी ने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को चेक के माध्यम से पांच करोड़ की धनराशि दान स्वरूप बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपी। मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम में दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। अंबानी के साथ छोटी बहू राधिका मर्चेंट और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।
बदरी केदार यात्रा में इन दिनों सबसे ज्यादा श्रद्धालु और वीआईपी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार को भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी बद्री केदार के दर्शन किए थे। इससे पहले ऋषभ पंत ने भी दोनों धाम के दर्शन किए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किए।