ICC World Cup 2023, India vs Pakistan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का धड़कने बढ़ा देने वाला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है। इस महामुकाबले के लिए बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद से अहमदाबाद पहुंच गई है, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
अहमदाबाद पहुंचने पर पाक टीम का जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही टीम के होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों के स्वागत में फूलों की वर्षा की गई। इसके अलावा ढोल और पारंपरिक स्कार्फ के साथ पारंपरिक नृत्य करने वाले कलाकारों ने इस स्वागत समारोह को और भी खूबसूरत बना दिया, जिसका वीडियो पीसीबी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
लीग स्टेज में सबसे रोमांचक होगा भारत बनाम पाक मैच
दरअसल, पाकिस्तान ने विश्व कप में अपने दोनों मैच जीते हैं। पहला हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ और दूसरा मंगलवार को उसी स्थान पर श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है। वे अहमदाबाद में भारत से भिड़ेंगे जो टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सबसे रोमांचक मुकाबला होने वाला है।
Touchdown Ahmedabad 🛬
📹 Capturing the journey, featuring a surprise in-flight celebration 🤩#CWC23 | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/qxe0mO9p8X
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2023
तीसरी जीत दर्ज करने की उम्मीद से उतरेगी टीम इंडिया
वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान को हराने के बाद शनिवार को भारत अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस दौरान 1,32,000 की क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होने की उम्मीद है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। इसके बाद बुधवार को अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा।
भारत-पाक मैच में 11,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी रखेंगे नजर
भारत- पाक मैच को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ और होम गार्ड सहित विभिन्न एजेंसियों के 11,000 से अधिक कर्मियों को 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान अहमदाबाद और यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात किया जाएगा।