चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल को उनके कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करवाया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़,शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार,श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, मुख्य संसदीय सचिव श्री कमल गुप्ता,विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता,विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, विधायक श्री राजबीर देशवाल, विधायक श्री रविंद्र माछरौली, विधायक श्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्री नरेश कौशिक विधायक, श्री सुभाष सुधा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजीव जैन ने भी श्री गोयल को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यभार ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में व्यवसायी एवं उद्योगपतियों के लिए कारोबार का माहौल बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सब मिलकर विकास के मामले में राज्य को आगे लेकर जाएंगे। एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यावरण के मामले में काफी काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में गत 23 एवं 24 जुलाई को 50253 फलदार पौधे वितरित किए गए हैं ताकि पर्यावरण की शुद्धता में फायदा हो सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद में पिछली सरकारों के कार्यकाल में कुछ भी विकास नहीं करवाया गया। मेरा प्रयास रहेगा कि फरीदाबाद को उसका वही पुराना गौरव हासिल हो सके।