नयी दिल्ली : बाबा रामदेव ने अपने योग के बल पर अप नी अगल पहचान बनाई है। उनकी इसी योग को जब मैगजीन पर जगह मनिली तो लोगों ने ट्विटर पर उनकी खिल्ली उड़ाई। देश की जानी-मानी मैगजीन इंडिया टुडे के कवर पेज पर बाबा रामदेव आए तो लोगों ने ट्विटर पर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया।
कोई उन्हें रॉकेट से उड़ता हुआ दिखा रहा है तो कोई उन्हें ओलंपिक में । कोई उन्हें चांद पर ले जा रहा है। फोटोशॉप की मदद से लोगों ने बाबा रामदेव की ऐसी-ऐसी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
ट्विटर पर लोगों ने न केवल एक से बढ़कर एक जोक्स शेयर किए, बल्कि उन्होंने तस्वीर के साथ अपनी क्रिएटिविटी भी दिखाई। दरअसल मैगजीन कवर पेज पर लगी तस्वीर में रामदेव एक खास तरह के आसन में नजर आ रहे हैं। इसी आसन पर ट्विटर यूजर्स उनकी चुटकी ले रहे हैं।