चण्डीगढ़ : हरियाणा को राष्ट्र का स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा। खेल-कूद गतिविधियों तथा खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए बनाई गई कल्याणकारी खेल नीति के चलते राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के खिलाडिय़ों का वर्चस्व बना है। भविष्य में भी अनेक प्रभावी खेल कार्यक्रम से हरियाणा में खेल तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
ये घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि), रोहतक में विजयी भव आशीष कार्यक्रम तथा हरियाणा स्वर्ण जयंती व्याख्यानमाला कार्यक्रम में की। वे बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए तथा रियो ओलंपिक गेम्स तथा वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले मदवि के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं तथा विजयी भव आशीष दिया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर स्वर्ण जयंती खेल सुविधा केन्द्र, बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, खेल उत्कृष्टता केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष मदवि के टैगोर सभागार में ही लोकार्पित की गई खेल नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। रियो ओलंपिक गेम्स में हरियाणा प्रदेश के 21 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रियो ओलंपिक गेम्स में हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। रियो ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा के खिलाडिय़ों को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर 2.5 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। खेल के प्रोत्साहन तथा खेल पर उपयुक्त शोध के लिए हरियाणा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट बोर्ड बनाया गया है। प्रत्येक गांव में योग केन्द्र एवं व्यायामशाला तथा खेल का पावर हाउस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा, ये बात मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कही।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मदवि के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जो कि रियो ओलंपिक तथा वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेंगे। इनमें विशेष रूप से एथलीट धर्मबीर तथा निर्मला शामिल रहे जो कि रियो ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुख्यमंत्री ने मदवि के कुलपति प्रो. पूनिया, प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को एनआरआईएफ में पूरे भारत में विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 44वें रैंक प्राप्त करने पर बधाई दी।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर तथा डीन, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस प्रो. प्रोमिला बतरा की पुस्तक-डॉटर डिफीसीट का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने विधायक मनीष ग्रोवर और कुलपति प्रो.बिजेंद्र कुमार पूनिया को आज उनके जन्मदिवस पर बुकें भेंट कर बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक द्वारा स्पैक्ट्रम कला प्रदर्शनी पुस्तिका का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मदवि के कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार पूनिया ने दिया। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया।
टैगोर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में रोहतक के विधायक मनीष ग्रोवर, आयुक्त चन्द्रप्रकाश, आईजी संजय कुमार, उपायुक्त अतुल कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त नगर निगम अजय चौपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, रमेश भाटिया, भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सुमन, एचएसएससी की सदस्य राजबाला चहल, मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, मदवि की डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुनीता मल्होत्रा, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजबीर सिंह, रजिस्ट्रार जितेन्द्र भारद्वाज, निदेशक खेल डा. डीएस ढुल, विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षगण, फैकल्टी के डीन, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण, विवि कर्मी, एनएसएस तथा यूथ रेड क्रॉस वालंटियर्स तथा रोहतक के गणमान्यजन उपस्थित रहे।