नयी दिल्ली: कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बीच पेट्रोल के दाम आज 2.25 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर घटाए दिए गए. इस महीने पेट्रोल डीजल के दाम में यह दूसरी कटौती है.देश की सबसे बडी ईंधन खुदरा कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन का कहना है कि कटौती आज मध्यरात्रि से प्रभावी होगी. इससे दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब 64.76 रुपये से घटकर 62.51 रुपये प्रति लीटर जो जायेंगे.
इसी तरह डीजल के दाम मौजूदा 54.70 रुपये से घटकर 54.28 रुपये प्रति लीटर रहेंगे. इन दामों में इसी महीने यह दूसरी कटौती है. इससे पहले एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 89 पैसे जबकि डीजल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे. जबकि इससे पहले एक मई से लेकर दाम में चार बार वृद्धि हुई थी.
इंडियन आयल ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल व डीजल के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मूल्यों तथा रुपये-अमेरिकी डालर विनिमय दर को ध्यान में रखते हुए यह कटौती की गई है