नई दिल्ली : आज एक बार फिर से विश्व के खूबसूरत देशों में से एक फ्रांस आंतकी हमले से दहल उठा है। फ्रेंच नेशनल डे का जश्न एक मिनट में कैसे भयावह मातम में बदल गया। ये किसी के समझ में नहीं आ रहा है। फिलहाल अभी कंट्रोल में हैं।
इस आतंकी हमले के बाद पेरिस में भारत राजदूत लगातार भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं और फौरी तौर पर खबर है कि इस हमले का शिकार कोई भारतीय नहीं है लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज तक न्यूज चैनल से कहा है कि अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर तो नहीं है लेकिन हम अभी किसी आशंका से इंकार नहीं कर सकते हैं।
फिलहाल भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर (+33-1-40507070) जारी किया है, जिस पर कोई भी इस हमले से संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है।