एक तरफ पूरी दुनिया फ्रांस के नीस में हुए आतंकी हमले को लेकर परेशान है और सोच रही है कि आतंकवाद से कैसे पार पाया जाए, पाकिस्तान आतंकी की मौत पर ‘ब्लैक डे’ की तैयारी कर चुका है।
नवाज की कैबिनेट में पास हुआ प्रस्ताव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ऐलान किया है कि 19 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के जम्मू कश्मीर कमांडर और आतंकी बुरहान वानी की मौत और कश्मीर में हो रही ज्यादतियों के खिलाफ ‘ब्लैक डे’ मनाया जाएगा। पकिस्तान में कश्मीर के हालातों को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है।
पीएम नवाज शरीफ कैबिनेट ने कश्मीर पर प्रस्ताव पास करते हुए ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया है। कैबिनेट की मीटिंग में साफ किया गया कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर के लोगों नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देती रहेगी।
वानी की मौत से सदमे में हैं नवाज
गौरतलब है कि कश्मीर में हुए एनकाउंटर में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हुई है। पीएम नवाज शरीफ पहले ही वानी को ‘कश्मीरी नेता’ बता चुके हैं। उन्होंने वानी की मौत को एक सदमे की तरह करार दिया था।
साथ ही कहा था कि भारत ने जरूरत से ज्यादा सेना की तैनाती कश्मीर के लोगों पर की हुई है। पाक ने वानी को आजादी की लड़ाई लड़ने वाला व्यक्ति करार दिया था।
अमेरिका ने पूछा आतंकी की मौत पर इतना दुख
वहीं दूसरी ओर वानी की मौत पर दुखी पाक को अमेरिकी सांसदों की ओर से कड़ी फटकार लग चुकी है लेकिन इसके बाद भी पाक बाज नहीं आ रहा है। अमेरिकी सांसदों की ओर से कहस गया था कि हिजबुल के कश्मीरी आतंकी की मौत पाकिस्तान की ओर से निंदा की गई है। इससे साफ है कि पाक कैसे आतंकियों का समर्थन करता है।