देश में आज मंगलवार (26 सितंबर) को कई अहम मामलों पर सुनवाई होनी है. इसमें ज्ञानवापी मामले से लेकर बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ याचिका समेत तीन मामले शामिल हैं. आइए जानते हैं कि कौन से वो मामले हैं जिनकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी.
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
1. पहला केस ज्ञानवापी मामले में मस्जिद पक्ष की तरफ से दाखिल की गई याचिका से जुड़ा हुआ है, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज करीब 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. इस याचिका में 5 हिंदू महिलाओं की याचिका को सुनवाई योग्य करार दिए जाने का विरोध है. दरअसल, इन महिलाओं ने ही श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा को लेकर याचिका दायर की थी.
2. दूसरा केस बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ याचिका से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई करीब 12 बजकर 30 मिनट होगी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने उमा कृष्णैया की याचिका को सुनते हुए बिहार सरकार से रिकॉर्ड पेश करने को कहा था. उमा कृष्णैया ने रिहाई का आदेश रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि आनंद मोहन को निचली अदालत से मौत की सजा मिली थी, जिसे हाई कोर्ट ने उम्रकैद में मिला. जेल नियमों में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा कर दिया गया.
दरअसल, 4 दिसंबर 1994 को आनंद मोहन सिंह के साथी गैंगस्टर कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटन शुक्ला की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उन्मादी भीड़ ने 1985 बैच के आईएएस ऑफिसर और गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया को गाड़ी से निकालकर पीटा और फिर उन्हें गोली मार दी गई. आरोप है कि उन्मादी भीड़ को बरगलाने वाले आनंद मोहन ही थे.
3. तीसरा केस बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद की याचिका से संबंधित है, जिसकी सुनवाई 12 बजे के करीब होगी. जमीयत उलमा-ए-हिंद ने याचिका में कहा है कि बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के देश के कई राज्यों में बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. अधिकतर जगहों पर एक विशेष समुदाय को खास निशाना बनाया जा रहा है.