नोएडा के स्कूली छात्रों के लिए एक अहम खबर है। 22 सितंबर यानी शुक्रवार को वहां के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके लिए सोमवार को विस्तृत आदेश जारी कर दिया गया। वहीं जो स्कूल 2 बजे के बाद तक खुले रहते हैं, उनको 21 सितंबर को हॉफ डे करने को कहा गया है।
आदेश के मुताबिक नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी हो रहा है। इस वजह से 22 सितंबर को वहां के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा 21 सितंबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे छुट्टी करके स्कूल बंद कर दिए जाएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक दोनों आयोजन बहुत ही खास हैं। ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होगा, जबकि मोटो जीपी का इवेंट 22 से 24 सितंबर तक है। जल्द ही दोनों ही कार्यक्रमों के लिए अंतरराष्ट्रीय मेहमान आने शुरू हो जाएंगे।
वहीं गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि दोनों कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में हुई कई बैठकों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया। ये आदेश नर्सरी से 12वीं तक के लिए लागू होगा। इसके दायरे में सीबीएसई, स्टेट बोर्ड, आईसीएसई के सभी स्कूल आएंगे।
कंपनियों से वर्फ फ्राम होम की अपील
वहीं दूसरी ओर नोएडा पुलिस ने भी दोनों आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उसके मुताबिक 21 से 25 सितंबर तक जिले में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ऐसे में प्राइवेट कंपनियों से अपील की जाती है कि वो अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवाएं।
राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन
वहीं ये उत्तर प्रदेश का पहला ट्रेड शो है। 21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करेंगी। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल भी मौजूद रहेंगी। इसके लिए हर जिले से उद्यमी नोएडा आ रहे। वहीं मोटो जीपी देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आ रहे। ऐसे में अगले एक हफ्ते शहर में ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी।