Press Note – 1
जल समझौतों के मुताबिक पानी नहीं ले पा रही गठबंधन सरकार
कई फसलों में पकाने से पहले आखिरी पानी लगाने की जरूरत
चंडीगढ़, 13 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पड़ोसी राज्यों से जल समझौतों के अनुसार हरियाणा के हिस्से का पूरा पानी नहीं ले पा रही है। जिसकी वजह से नहरों में पानी एक-एक माह बाद छोड़ा जा रहा है, सिंचाई पानी की कमी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें अपनी फसल को पकाने के लिए आखिरी पानी लगाने की जरूरत है, लेकिन सिंचाई के अभाव में उनकी फसलों को भारी नुकसान होना शुरू हो गया है। स्वयं को किसान हितेषी होने का दावा करने वाली इस सरकार को फसलों की सिंचाई पानी की कमी को समय पर पूरा करना चाहिए।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि इस समय नहरों में मांग के मुकाबले 34 प्रतिशत तक कम पानी आ रहा है। इससे प्रदेश के 19 जिलों में फसलों की सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। पश्चिमी यमुना नहर में 18500 क्यूसेक के मुकाबले औसतन 12165 क्यूसेक पानी आ रहा है तो भाखड़ा नहर में 3400 क्यूसेक की बजाए औसतन 2913 क्यूसेक पानी मिल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मानसून सीजन में जींद, भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, पलवल, चरखी दादरी, गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, सिरसा, कैथल में सामान्य से कम बारिश हुई है। कई जगह ट्यूबवेल का पानी अच्छा न होने व लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसान सिंचाई के लिए नहरों पर ही निर्भर हैं। नहरी पानी की कमी के कारण सबसे अधिक दिक्कत जींद, भिवानी, महेंद्रगढ़, हिसार, रेवाड़ी जिले के किसानों को होने वाली है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि नहरी पानी में कटौती के कारण अलग-अलग जिलों में किसान सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन भी नहीं मिल पा रहा। पानी की कमी के कारण धान व कपास की फसल खराब होने की सूचनाएं भी कुछ जगह से मिली हैं। ऐसे में अगर नहरों में सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं छोड़ा गया तो फिर किसानों को बड़ा नुकसान होना तय है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार शुरू से ही किसानों को विरोधी नजरिये से देखती आई है। इसलिए उन्हें न तो समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवा पाती है और न ही उनकी किसी भी समस्या के निदान का कोई कदम उठाती है। इसलिए ही आज तक न तो बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया गया है और न ही उन्हें सिरसा, हिसार जिले के किसानों को बीमा कंपनियों से खराबे का भुगतान करवा पाई है।
——————————————————————————–
Press Note – 2
कांग्रेस जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है, पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं:कुमारी सैलजा
कहा-पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस ही बहुमत से सरकार बनाएगी
कार्यकर्ता राहुल गांधी और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं
जुमलेबाज सरकार से हर कोई परेशान, हर कोई पाना चाहता है छुटकारा
हिसार, 13 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है, पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सभी एकजुट होकर राहुल गांधी और पार्टी की नीतियों को लेकर काम कर रहे है और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस ही बहुमत से सरकार बनाएगी क्योंकि जुमलेबाज भाजपा सरकार से हर कोई परेशान है और इससे छुटकारा चाहता है।
वे बुधवार को अपने आवास पर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाज सरकार है, जो कोई न कोई जुमला उछाल कर मतदाताओं को गुमराह करने का काम करती है, पहले हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने का जुमला उछाला गया था और अब वन नेशन वन इलेक्शन का जुमला उछाल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ते भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए कोई न कोई जुमला उछाल कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार में तो बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, यहां पर न तो सरकार दिखाई दे रही है और न ही प्रशासन।
उन्होंने कहा कि ये वो प्रदेश है जहां पर अपने हकों के लिए आवाज उठाने वालों पर लाठियां बरसाई जाती हैं इतना ही नहीं बेटियों और महिलाओं पर भी लाठी बरसाई। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो दूसरी ओर सबसे उत्पीड़न और शोषण महिलाओं का ही हो रहा है उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं जनसंवाद कार्यक्रम में महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान है। थानों में पुलिसकर्मी नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर और दवाइयां नहीं है, स्कूलों में अध्यापक नहीं है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम ये है कि सारे रिकॉर्ड टूट रहे है। यह सरकार घोटालों की सरकार बनकर रह गई है एक से बढक़र एक घोटाला हुआ, शराब घोटाला की जांच आज तक सार्वजनिक नहीं हुई है। हर घोटाले की फाइल दबा दी गई है, भ्रष्टाचार करने वालों का संरक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, अत्तर सिंह सैनी पूर्व मंत्री, बलवान सिंह दौलतपुरिया पूर्व विधायक, रणधीर सिंह धीरा पूर्व विधायक, लाल बहादुर खोवाल प्रदेश अध्यक्ष एचपीसीसी लीगल डिपार्टमेंट, डा.अजय चौधरी, वीरभान मेहता, जगन्नाथ पूर्व एचपीसीसी सदस्य,रामनिवास राडा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, भूपेंद्र गंगवा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, संदीप नेहरा,पवन बेनीवाल पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, बाला देवी खेदड़ पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी,अरविंद शर्मा, कृष्ण सातरोड, राजू मान, शैलेश वर्मा, विजेंद्र कपूर सेवा दल आदि मौजूद थे।