iPhone 15 Series Launched: कैलिफोर्निया में एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ से कंपनी ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है.
C Type चार्जर के साथ Apple ने लॉन्च किया iPhone 15
इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 आईफोन लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 15, 15 Plus,15 Pro और 15 Pro Max शामिल है. सभी मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी जबकि पहली सेल 22 सितंबर को होगी. फिलहाल भारतीय मार्केट को लेकर कंपनी ने कोई अपडेट इवेंट में नहीं दिया है. iPhone के अलावा इवेंट में स्मार्टवॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच से भी कंपनी ने पर्दा उठाया. जानिए क्या है सभी की कीमत.
iPhone 15 लाइन-अप की कीमत और खासियत
iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है. इसी तरह 15 Plus को 899 डॉलर, 15 Pro को 999 डॉलर और 15 Pro Max के 256GB वेरिएंट को 1,199 डॉलर में लॉन्च किया है. भारतीय रुपयों में देखें तो ये क्रमश: 66,204 रुपये, 74,490 रुपये, 82,775 रुपये और 99,348 रुपये होता है. ध्यान दें, ये कीमत US मार्केट की है. भारतीय कीमत अभी रिवील नहीं हुई है. हालांकि टिपस्टर अभिषेक यादव ने सभी मॉडल्स की कीमत शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये, 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये हो सकती है. ध्यान दें, ये आधिकारिक जानकारी नहीं है.
स्पेक्स की बात करें तो 15 सीरज के बेस मॉडल में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा और 24MP का पोट्रैट कैमरा मिलता है. दोनों ही फोन में A16 बायोनिक चिसपेट कंपनी ने दिया है. इधर प्रो मॉडल्स में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक्शन बटन और A17 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. प्रो मॉडल्स को आप ब्लैक, सिल्वर, ग्रे कलर में खरीद पाएंगे.
स्मार्टवॉच सीरीज 9 और Ultra 2
स्मार्टवॉच सीरीज 9 को आप 5 अलग-अलग कलर में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 399 (33,060 रुपये) और 499 डॉलर (41,346 रुपये) है. इसमें आपको S9 चिप और 18 घंटो का बैटरी सपोर्ट मिलता है. इधर Watch 2 Ultra की बात करें तो इसमें आपको 3000 निट्स की डिस्प्ले, 72 घंटे तक स्टैंड बाय मोड और एक नया वॉच फेस मिलता है. अल्ट्रा 2 में कंपनी ने मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस दिया है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. स्मार्टवॉच सीरीज 9 की सबसे खास बात इसमें मिलने वाला डबल टैप फीचर है जिसकी मदद से आप कॉल को पिक या एंड कर सकते हैं.