चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में राज्य सभा की दो सीटों के चुनाव परिणामों पर कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया ‘खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे’ वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। लोकतंत्र में हर किसी को हार पचानी आनी चाहिए।
मुख्यमंत्री आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग साधना अभ्यास कार्यक्रम के समापन उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक-एक विधायक ने अपने मन से तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट किया है।