चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि योग साधना से मन, शरीर एवं बुद्धि से सामंजस्य स्थापित होता है जिससे जीवन में उमंग एवं उत्साह भर जाता है और जीवन तनाव व विकृतियों से बचता है। चिकित्सा पद्धति में भी ऐसी कोई दवा नहीं बनी है जो जीवन को सुखमय बना सके परन्तु योगिक क्रियाओं से ऐसा संभव है। आज योग ने पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्रीय संघ में 170 से अधिक देशों से योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के प्रस्ताव को अनुमोदित करवाया। योग ऋषि बाबा रामदेव भी योग का प्रचार-प्रसार विश्व स्तर पर करके इसे नई पहचान दिला रहे हैं।
मुख्यमंत्री 21 जून, 2016 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग साधना कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में योग साधक प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में योग गुरू बाबा रामदेव ने योगासनों के बैसिक व नवीनतम टिप्स दिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरियाणा के मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी, के अलावा अन्य वरिष्ठï प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 जून को चण्डीगढ़ में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह दूसरा वर्ष होगा जब पूरा विश्व इस दिन योगाभ्यास करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं चण्डीगढ़ केपिटल कॉम्पलेक्स में 31,000 से अधिक लोगों के साथ योग करेंगे तथा इस कार्यक्रम को विश्वभर में प्रसारित किया जाएगा। हरियाणा से 10,500 प्रतिभागी इस योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा, हरियाणा के हर जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर 5,000 से 8,000 लोग योग कार्यक्रम में भाग लेेंगे।
21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक दिवस बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन भारत की 5,000 वर्ष से अधिक प्राचीन योग की धरोहर को विश्वभर में जन-जन तक पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ने पतजंलि योगपीठ व केन्द्रीय आयुष मंत्रालय में योग विशेषज्ञ समिति के सदस्य डॉ. जयदीप आर्य के प्रयासों की विशेष सराहना की जिन्होंने योग को हरियाणा के कोने-कोने तक पहुंचाया।
हरियाणा के योग एवं आयुर्वेद एम्बेसडर बाबा रामदेव ने प्रतिभागियों को योगासन करवाने के साथ-साथ योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की इस आध्यात्मिक सभ्यता के प्रति जिज्ञासु हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रीयपति श्री बराक ओबामा सहित विश्व के बड़े-बड़े राजनेता, डॉक्टर, वैज्ञानिक योगसाधना को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को प्रतिदिन एक घंटा योग के लिए अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैदिक शिक्षा व आधुनिक शिक्षा की परिकल्पना से हरियाणा के हर जिले में आचार्यकुलम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की भी सराहना की जो शुरू से ही योग से जुड़े रहे हैं और आज भी योग उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योग गुरू बाबा रामदेव व मुख्यमंत्री सहित अन्य विभूतियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि योग को मात्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के लिए नहीं अपनाया जाना चाहिए बल्कि इसे प्रतिदिन अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आचार्यकुलम के योगासन देने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी जिले के घासेड़ा गुरूकुल के बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा पतजंलि योग प्रशिक्षकों को शाल देकर सम्मानित किया।