चण्डीगढ़ : हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) श्री मुहम्मद अकील ने कहा कि जिला फतेहाबाद के भूना में एक निजी बस में हाल ही में हुआ विस्फोट एक दुर्घटना थी और पुलिस द्वारा इस मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है।
श्री अकील, जो आज यहां पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे, ने इस मामले को सुलझाने के लिए जिला फतेहाबाद की पुलिस टीम को बधाई देते हुए बताया कि इस मामले की जांच के लिए फतेहाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक श्री गंगा राम की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने जांच में रहस्योद्घाटन किया कि गांव जांडली के मुकेश कुमार ने सल्फर और पोटाश खरीदी और इनके मिश्रण को प्लास्टिक की एक बोतल में रख लिया। इस सामग्री का उपयोग विस्फोट द्वारा खेतों से पशुओं और पक्षियों को डराने व भगाने के लिए किया जाना था। इसका इस्तेमाल न केवल हरियाणा में बल्कि अन्य राज्यों में भी किया जाता है। मुकेश ने प्लास्टिक की बोतल में एक छेद भी किया था ताकि गैस इरादतन हो सके। परन्तु बस में यात्रा के दौरान उसने महसूस किया कि बोतल से गैस निकल रही है और उसने इसकी जांच के लिए इसे खोल दिया और पुन: अपनी सीट के नीचे रख लिया। इस बात की संभावना है कि दुर्घटनावश प्लास्टिक की बोतल का छेद बंद हो गया होगा जिसके परिणामस्वरूप गैस इरादतन हो जाने से विस्फोट हो गया। हालांकि विस्फोट के सही कारण की जांच की जा रही है।
श्री अकील ने बताया कि मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के दृष्टिगत प्रदेश के सभी पुलिस थानों को विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया ऐसे सभी लोगों का पूरा रिकार्ड रखने के निर्देश दिए गए हैं, जो कि पोटाश और सल्फर की बिक्री में लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त, दुकानदारों द्वारा बेचे गए स्टॉक की मात्रा देखने के लिए नियमित निरीक्षण भी किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनसे ऐसे रसायन खरीदने वाले लोगों का पूरा रिकार्ड कायम करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस निजी बस आप्रेटरों को भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए समझाएगी।
जब उनसे पूछा गया कि कुरूक्षेत्र और पानीपत में हुए विस्फोटों और इस विस्फोट के बीच क्या कोई समानता है तो उन्होंने कहा कि भूना में हुआ विस्फोट मात्र एक दुर्घटना है जबकि कुरूक्षेत्र और पानीपत में हुए विस्फोट आपराधिक मामले हैं। उन्होंने बताया कि इन विस्फोटों के संबंध में आज पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई और पुलिस इन मामलों को भी शीघ्र ही सुलझा लेगी।